सब्सक्राइब करें

पीतल कारखाने में तमंचा फैक्टरी: तीन गिराेह मिल चला रहे थे काला धंधा, यूपी के कई शहरों में नेटवर्क, देखें VIDEO

अमर उजाला, मुरादाबाद Published by: विमल शर्मा Updated Sat, 24 May 2025 08:09 PM IST
सार

मुरादाबाद में पीतल कारखाने की आड़ में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने दो ठिकानों पर छापा मारकर नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से तमंचे, कारतूस व हथियार बनाने का सामान बरामद किया।

विज्ञापन
Pistol factory in brass factory: Three gangs were running illegal business, VIDEO of Moradabad
मुरादाबाद में पकड़ी गई अवैध हथियार बनाने वाले फैक्टरी - फोटो : संवाद

पीतल कारखाने की आड़ में अवैध शस्त्र फैक्टरी चलाने वाले गिरोह का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने नौ लोगों को गिरफ्तार कर तमंचे, कारतूस, बंदूक और शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए हैं। शहर के तीन गिरोह मिलकर इस काले धंधे को अंजाम दे रहे थे। मझोला क्षेत्र स्थित कारखाने में तमंचे तो मुगलपुरा क्षेत्र स्थित कारखाने में कारतूस बनाए जा रहे थे। 

Trending Videos
Pistol factory in brass factory: Three gangs were running illegal business, VIDEO of Moradabad
मुरादाबाद में पकड़ी गई अवैध हथियार बनाने वाले फैक्टरी - फोटो : संवाद

एसपी सिटी कुमार रण विजयसिंह ने बताया कि एसओजी, सर्विलांस व गलशहीद थाने की पुलिस ने मझोला क्षेत्र के तारीख नगर में जाकिर के मकान में तमंचे बनाए जाने की सूचना पर छापा मारा। जाकिर ने अपने मकान के एक हिस्से में पीतल का कारखाना खोल रखा था, जिसकी आड़ में तमंचे बनाए जा रहे थे। टीमों ने घेराबंदी कर कारखाने को घेर लिया और मौके से नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया। 

विज्ञापन
विज्ञापन
Pistol factory in brass factory: Three gangs were running illegal business, VIDEO of Moradabad
मुरादाबाद में पकड़ी गई अवैध हथियार बनाने वाले फैक्टरी - फोटो : संवाद

पुलिस ने मौके से सिविल लाइंस के हिमगिरी कॉलोनी निवासी अंकित, मझोला के वसंत विहार निवासी अरुण, कटघर के मछरिया निवासी अंशुमन, मझोला के खुशहालपुर निवासी तुषार, मुगलपुरा के खोखरान निवासी जावेद, गलशहीद के सीधी सराय निवासी समीर, कटघर के करूला निवासी इदरीश, मझोला के तारीख नगर निवासी जाकिर, कटघर के रहत नगर निवासी रिजवान को गिरफ्तार किया है। 

Pistol factory in brass factory: Three gangs were running illegal business, VIDEO of Moradabad
मुरादाबाद में पकड़ी गई अवैध हथियार बनाने वाले फैक्टरी - फोटो : संवाद

आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि इदरीश, रिजवान मिलकर जाकिर के तारीख नगर स्थित मकान में एक हिस्से में बने पीतल के कारखाने में तमंचे तैयार करते थे। इनके अलावा आरोपी जावेद अपने खोखरान स्थित मकान में बने पीतल के कारखाने में अपने साथियों के साथ कारतूस तैयार करता था। पुलिस ने दोनों जगह दबिश देकर सामान बरामद किया है।  

UP: 'सोना बाहर निकालो नहीं तो पेट चीर देंगे...', सुनते ही उड़े होश; सऊदी से लौटे लोगों के अपहरण की कहानी

विज्ञापन
Pistol factory in brass factory: Three gangs were running illegal business, VIDEO of Moradabad
मुरादाबाद में पकड़ी गई अवैध हथियार बनाने वाले फैक्टरी - फोटो : संवाद
आरोपियों पर दर्ज हैं कई मुकदमे 
सीओ कटघर आशीष प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी अंकित और जावेद पर अलग-अलग थानों में आर्म्स एक्ट, विस्फोटक अधिनियम समेत खिलाफ पांच-पांच, समीर के खिलाफ तीन, इदरीश, अरुण व तुषार के खिलाफ दो-दो मुकदमे दर्ज हैं। एसएसपी सतपाल अंतिल ने खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed