सब्सक्राइब करें

UP: अरमान और काजल के कत्ल के बाद तनाव बरकरार, युवती के पिता से पुलिस ने कही ये बात; कड़े पहरे में है गांव

अमर उजाला नेटवर्क, मुरादाबाद Published by: शाहरुख खान Updated Tue, 27 Jan 2026 03:34 PM IST
सार

मुरादाबाद के उमरी सब्जीपुर गांव काजल और उसके प्रेमी अरमान की हत्या के बाद पुलिस के कड़े पहरे में है। गांव में कई थानों का फोर्स और पीएसी बल तैनात है। अरमान के घर पर मातम है और काजल के घर पर सन्नाटा फैला हुआ है।

विज्ञापन
UP News Umri Sabjipur village under strict police surveillance after the murders of Armaan and Kajal
मुरादाबाद में अरमान और काजल की हत्या - फोटो : अमर उजाला

मुरादाबाद के उमरी सब्जीपुर गांव में काजल और उसके प्रेमी अरमान की हत्या के बाद से तनाव बरकरार है। गांव में पुलिस और पीएसी के जवान तैनात हैं। पाकबड़ा के उमरी सब्जीपुर गांव में रविवार की रात अरमान और काजल की हत्या कर दी गई थी। 



इस दोहरे हत्याकांड में पुलिस ने काजल के तीन भाइयों को गिरफ्तार किया था। उनकी निशानदेही पर दोनों के शव गागन नदी किनारे बरामद किए थे। इसके बाद से गांव तनाव को देखते हुए गांव में कई थानों का फोर्स और पीएसी बल तैनात कर किया गया है। दिन भर गांव में पुलिस गश्त कर रही है।

Trending Videos
UP News Umri Sabjipur village under strict police surveillance after the murders of Armaan and Kajal
पाकबड़ा में अरमान के हत्यारोपी - फोटो : अमर उजाला

पूरा गांव पुलिस के पहरे में है। इधर अरमान के घर पर मातम है और काजल के घर पर सन्नाटा फैला हुआ है। काजल के घर पर उसका पिता है लेकिन घर में बिजली कटी हुई है। पुलिस ने घर की बिजली चालू कराई है और परिजनों से घर में रहने को कहा है। एसपी सिटी कुमार रण विजय सिंह ने बताया कि गांव में एहतियातन बल तैनात है।

विज्ञापन
विज्ञापन
UP News Umri Sabjipur village under strict police surveillance after the murders of Armaan and Kajal
आरोपियों को पुलिस ने जेल भेजा - फोटो : अमर उजाला

यूपी में प्रेमी युगल की हत्या
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले से सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां पाकबड़ा थाना क्षेत्र के उमरी सब्जीपुर गांव में युवक और युवती को पीट-पीटकर मार दिया गया। दोनों अलग-अलग समुदाय के थे और दो साल से इनके बीच प्रेम संबंध था। बीते रविवार 18 जनवरी की रात को अरमान (27) अपनी प्रेमिका काजल (20) से मिलने पहुंचा था। युवती के घर वालों ने पकड़ लिया। पहले युवक की पीटकर हत्या कर दी और फिर युवती को भी मार डाला।

UP News Umri Sabjipur village under strict police surveillance after the murders of Armaan and Kajal
प्रेमी युगल का हत्यारोपी - फोटो : अमर उजाला

इसके बाद दोनों के शवों को बोरी में बंद कर करीब दो किलोमीटर दूर बाबा नीम करौली के मंदिर के पास गागन नदी के किनारे ले गए और वहां दबा दिया। पुलिस का कहना है कि अरमान के पिता ने सूचना दी थी कि उनका बेटा लापता है। पड़ोसी परिवार पर शक जताया था।

विज्ञापन
UP News Umri Sabjipur village under strict police surveillance after the murders of Armaan and Kajal
दोनों का किया गया अंतिम संस्कार - फोटो : संवाद

दो समुदायों से जुड़ा मामला
इसी आधार पर पुलिस ने पड़ताल शुरू की और युवती के पिता और भाइयों को हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद घटना का खुलासा कर दिया। मामला दो समुदायों से जुड़ा होने के कारण गांव में पुलिस और पीएसी बल तैनात कर दिया गया।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed