सब्सक्राइब करें

Pilibhit Encounter: आतंकियों के दो मददगारों को पुलिस ने दबोचा, होटल मैनेजर को भेजे थे फर्जी आधार कार्ड

संवाद न्यूज एजेंसी, पीलीभीत Published by: मुकेश कुमार Updated Thu, 26 Dec 2024 02:21 PM IST
सार

Pilibhit News: होटल के सीसीटीवी फुटेज में खालिस्तान समर्थक आतंकियों के साथ दिखे दो युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस के मुताबिक इनमें से एक युवक ने होटल मैनेजर को फर्जी आधार कार्ड व्हाट्सएप पर भेजे थे।  

विज्ञापन
Pilibhit Police detained two youths seen with terrorists in CCTV
सीसीटीवी फुटेज में आतंकियों के साथ दिखे थे युवक - फोटो : वीडियो ग्रैब
loader
पीलीभीत के पूरनपुर के होटल हर जी के सीसीटीवी फुटेज में खालिस्तान समर्थक तीन आतंकियों के साथ दिखे दो अन्य युवकों की पहचान भी हो गई है। दोनों युवक गजरौला जपती गांव के रहने वाले हैं। पुलिस ने बुधवार शाम दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया। दोनों से पूछताछ की जा रही है। माना जा रहा है कि पूछताछ के बाद युवकों से अहम जानकारी मिल सकती है। 

23 दिसंबर को हुई मुठभेड़ में उत्तर प्रदेश और पंजाब पुलिस ने खालिस्तान समर्थक संगठन केजेडएफ से जुड़े आतंकियों पंजाब के गुरदासपुर के कलानौर थाने के शबूर खुर्द निवासी प्रताप सिंह उर्फ जसनप्रीत सिंह, अगवान निवासी वरिंदर सिंह उर्फ रवि और बाडियार मोहल्ला निवासी गुरविंदर सिंह को मार गिराया था। इसके बाद से ही पुलिस और जांच एजेंसियां आतंकियों के स्थानीय मददगारों और ठिकानों की तलाश में जुटी हैं।

Trending Videos
Pilibhit Police detained two youths seen with terrorists in CCTV
होटल हर जी में जांच के लिए पहुंची पुलिस - फोटो : अमर उजाला
21 दिसंबर को किया चेक आउट 
बुधवार को एसपी की अगुवाई में छानबीन के दौरान पता चला कि तीनों आतंकी 20 दिसंबर की शाम करीब आठ बजे होटल हरजी में आकर ठहरे। अगले दिन यानी 21 दिसंबर की रात 9:40 बजे होटल से चेक आउट किया था। पुलिस ने करीब दो घंटे होटल में जांच-पड़ताल की। होटल मैनेजर के पूछताछ की। 
विज्ञापन
विज्ञापन
Pilibhit Police detained two youths seen with terrorists in CCTV
होटल में जांच करती पुलिस - फोटो : अमर उजाला
दोनों युवक हिरासत में 
होटल के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। मुख्य गेट से आतंकियों के होटल में दाखिल होने की फुटेज पुलिस के हाथ लगी। इनके साथ फुटेज में दो अन्य युवक भी नजर आए। दोनों युवकों की पहचान कर ली गई। दोनों गजरौला जपती गांव के रहने वाले हैं। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया है। 
 
Pilibhit Police detained two youths seen with terrorists in CCTV
होटल के बाहर मौजूद पुलिसकर्मी - फोटो : अमर उजाला
एसपी अविनाश पांडेय ने बताया कि होटल हरजी के मैनेजर को तीनों आतंकियों के आधार कार्ड उनके साथ आए संदिग्ध युवकों ने ही व्हाट्सएप पर भेजे थे। ऑनलाइन जांच में तीनों आधार कार्ड फर्जी पाए गए। 
 
विज्ञापन
Pilibhit Police detained two youths seen with terrorists in CCTV
लाल घेरे में संदिग्ध युवक - फोटो : वीडियो ग्रैब
आधार कार्ड पर आतंकी वरिंदर को कुलदीप सिंह पुत्र बलजीत सिंह, प्रताप सिंह को हीरा सिंह पुत्र दलजीत सिंह और गुरविंदर सिंह को मंजीत सिंह पुत्र सुरजीत सिंह दर्शाया गया था। इसमें तीनों का निवास स्थान बलिया जिले की आदर्शनगर कॉलोनी लिखा गया था।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed