सब्सक्राइब करें

क्या है कमरा नं. 105 की कहानी: पुलिस खंगाल रही डीवीआर, मृतक आतंकियों और दो मददगारों समेत पांच पर केस

संवाद न्यूज एजेंसी, पीलीभीत Published by: मुकेश कुमार Updated Fri, 27 Dec 2024 03:19 PM IST
सार

Pilibhit Encounter News: पीलीभीत में सोमवार तड़के मुठभेड़ में मारे गए तीनों खालिस्तानी आतंकियों पर दूसरा मुकदमा दर्ज हुआ है। इसमें दो मददगार भी शामिल हैं, जो होटल के सीसीटीवी फुटेज में दिखे थे। पूर्व में पुलिस टीम पर फायरिंग करने की रिपोर्ट दर्ज की जा चुकी है। 

विज्ञापन
Second case registered against terrorists killed in Pilibhit encounter
Pilibhit Encounter - फोटो : अमर उजाला
loader
पीलीभीत के पूरनपुर में फर्जी आधार कार्ड से होटल में ठहरने के मामले में पुलिस ने मुठभेड़ में मारे गए खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (केजेडएफ) के तीनों आतंकियों समेत पांच पर केस दर्ज किया है। इनमें आतंकियों की मदद करने वाले दो युवक भी शामिल हैं। आतंकी जहां ठहरे थे, पुलिस ने हर जी होटल के उस कमरे को सील कर दिया है। पंजाब के गुरदासपुर जिले के कलानौर थाने की बख्शीवाल पुलिस चौकी पर ग्रेनेड फेंकने के बाद खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के तीन आतंकी विरेंद्र सिंह उर्फ रवि, जसनप्रीत उर्फ प्रताप सिंह, गुरविंदर सिंह पूरनपुर पहुंचे। जहां हर जी होटल में रुके थे। सोमवार तड़के पंजाब और पीलीभीत पुलिस से मुठभेड़ में तीनों मारे गए।
Trending Videos
Second case registered against terrorists killed in Pilibhit encounter
सीसीटीवी फुटेज में आतंकियों के साथ दिखे थे युवक - फोटो : वीडियो ग्रैब
दो युवकों को हिरासत में लिया 
मुठभेड़ के बाद पुलिस ने आतंकियों के स्थानीय कनेक्शन तलाशने शुरू किए तो आतंकियों को होटल तक पहुंचाने वाले दो युवक सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में दिखे। पहचान होने पर पुलिस ने गांव गजरौला जप्ती निवासी दोनों युवकों को हिरासत में लिया है। मामले में पुलिस ने तीनों मृतक आतंकियों सहित पांच आरोपियों पर फर्जी आधार से कमरा लेने सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। मुकदमे में आतंकियों के अलावा दो अज्ञात बताए हैं। मृतक आतंकियों पर यह दूसरा मुकदमा है। पूर्व में पुलिस टीम पर फायरिंग करने की रिपोर्ट दर्ज की जा चुकी है। हमले की रिपोर्ट पूरनपुर कोतवाल नरेश त्यागी ने लिखाई है। इसकी विवेचना बीसलपुर कोतवाली प्रभारी कर रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
Second case registered against terrorists killed in Pilibhit encounter
पूरनपुर के होटल हरजी का कमरा नबंर 105 - फोटो : संवाद
होटल में 30 घंटे तक रुके थे 
आतंकियों ने रणनीति के तहत पूरनपुर पहुंचकर मददगारों के जरिये होटल में पनाह ली। एक रात रुकने के बाद 21 दिसंबर की रात 9.40 बजे वे होटल हरजी से निकल गए। करीब 30 घंटे बाद 23 दिसंबर की सुबह 5:30 बजे मुठभेड़ में तीनों को ढेर कर दिया गया। होटल से निकलने के बाद करीब 30 घंटे तक आतंकी कहां रहे? किस-किससे मिले? किस स्थानीय मददगार के पास गए और कौन सी साजिश रची? इन सवालों के जवाब मिलने अभी बाकी हैं।
Second case registered against terrorists killed in Pilibhit encounter
होटल में जांच करती पुलिस - फोटो : अमर उजाला
इंग्लैंड से ही व्हाट्सएप पर आए फर्जी आधार
बताया जा रहा कि आतंकियों को होटल में ठहराने के लिए भेजे गए फर्जी आधार भी इंग्लैंड से ही भेजे गए थे। इन आधार के सहारे ही तीनों को होटल में रोका गया। तीनों आतंकी हर जी होटल के कमरा नंबर 105 में ठहरे थे। पुलिस ने इस कमरे को सील कर दिया है। कई अन्य पहलुओं पर भी जांच की जा रही है।
विज्ञापन
Second case registered against terrorists killed in Pilibhit encounter
पूरनपुर कोतवाली में खड़ीं अधिकारियों की गाड़ियां - फोटो : अमर उजाला
कोतवाली में डटे रहे एसपी, खंगाले जा रहे दस्तावेज
एसपी अविनाश पांडेय बृहस्पतिवार को भी पूरनपुर कोतवाली में डटे रहे। होटल हरजी से कब्जे में लिए गए डीवीआर को पुलिस खंगाल रही है। पुलिस ने पूछताछ के बाद बुधवार देर शाम होटल के मैनेजर को छोड़ दिया था। हालांकि होटल के रूम 105 को सील कर दिया गया।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed