सब्सक्राइब करें

यूक्रेन में फंसी लाडलों की जान: रूह कंपा रही उनकी कहानियां, वीडियो कॉल से पल-पल का अपडेट ले रहे परिजन, तस्वीरें

अमर उजाला ब्यूरो, सहारनपुर Published by: कपिल kapil Updated Thu, 24 Feb 2022 08:49 PM IST
विज्ञापन
Russia attack on Ukraine : Some youths of Saharanpur are trapped in Ukraine read full story
सहारनपुर में अपने बच्चों के लिए दुआ कर रहे परिजन। - फोटो : amar ujala
यूक्रेन में डॉक्टरी की पढ़ाई कर रहे सहारनपुर जनपद के कई छात्र वहां फंस गए हैं। रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध को लेकर छात्रों के परिजन चिंतित हैं, जो टेलीविजन पर नजरें गड़ाए हुए हैं। वो अपने बच्चों से व्हाट्सएप से वीडियो कॉल कर उनका हाल लगातार जान रहे हैं। वह अपने लाडलों की सलामती के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। परेशान परिजन सरकार से मदद की गुहार लगा रहे, ताकि उनके बच्चे सही सलामत वतन लौट आएं।
loader


दस गुना महंगे हो गए एयर टिकट
कस्बा बड़गांव निवासी डॉ. मुनेश सिंह का बेटा पीयूष राणा यूक्रेन के चेर्नोबिल स्टेट की विनिशिया यूनिवर्सिटी के छात्रावास में फंसे हैं। पीयूष वहां एमबीबीएस प्रथम वर्ष का छात्र है। लड़ाई शुरू होने के बाद से डॉ. मुनेश सिंह और उनकी पत्नी सुधा को हर वक्त अपने बेटे की सुरक्षा की चिंता सता रही है। वो हर वक्त टीवी के सामने बैठे वहां के हालात का जायजा ले रहे हैं। दोनों ईश्वर से अपने बेटे की सकुशल घर वापसी की प्रार्थना कर रहे हैं। 
Trending Videos
Russia attack on Ukraine : Some youths of Saharanpur are trapped in Ukraine read full story
पीयूष राणा - फोटो : amar ujala

उन्होंने सरकार से भी वहां फंसे छात्र-छात्राओं की सुरक्षित देश वापसी कराने की गुहार लगाई है। पीयूष ने गुरुवार दोपहर वीडियो कॉल कर परिजनों को बताया कि घर आने के लिए एयर टिकट के दाम करीब दस गुना तक महंगे हो चुके हैं। उसे चार मार्च को घर लौटना था, लेकिन यहां पर घर से बाहर निकलने पर भी पूरी तरह रोक लगा दी गई है। टेलीफोन सेवा बंद हो गई है और इंटरनेट सेवाएं भी प्रभावित हो रही हैं। केवल वीडियो कॉल हो पा रही है। उन्होंने बताया कि यहां घर के ऊपर से हेलिकाप्टर उड़ रहे हैं। हालांकि उसने अपने पिता को ढांढ़स बंधाते हुए कहा कि वह सुरक्षित है आप अपना और मम्मी का ध्यान रखें।

विज्ञापन
विज्ञापन
Russia attack on Ukraine : Some youths of Saharanpur are trapped in Ukraine read full story
शोभित सैनी - फोटो : amar ujala

छात्रों को लेने आए जहाज को रूसी सैनिकों ने करा दिया वापस
तीतरों के ग्राम धानवा निवासी घनश्याम सैनी के पुत्र शोभित सैनी यूक्रेन से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे हैं। उसका फाइनल इयर है। घनश्याम ने बताया कि दोपहर बाद साढ़े तीन बजे बेटे का फोन आया था। उसने बताया कि वह युद्धस्थल से करीब 1400 किमी की दूरी पर है। इंडियन एंबेसी ने उन्हें स्वदेश लाने के लिए रोमानिया से वायुयान यूक्रेन भेजा था, लेकिन रूसी सैनिकों ने उसे वापस करा दिया। शोभित ने कहा कि फिलहाल वह वहां सुरक्षित है। गांव धानवा के ही आसिफ राव भी यूक्रेन से होटल मैनेजमेंट फाइनल ईयर का कोर्स कर रहे हैं। वह भी वहां फंस गए हैं, जिसे लेकर उनके परिजन चिंतित हैं।

Russia attack on Ukraine : Some youths of Saharanpur are trapped in Ukraine read full story
अजीम अंसारी - फोटो : amar ujala

लवीब यूनिवर्सिटी के पास है माहौल ठीक
चिलकाना के मोहल्ला जाकिर हुसैन निवासी मोहम्मद इरफान का बेटा अजीम अंसारी दो वर्ष पूर्व यूक्रेन की लवीब यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा है। गुरुवार को यूक्रेन में लड़ाई की सूचना पर उसके परिजन चिंतित हैं। अजीम के बड़े भाई फरमान अंसारी ने बताया कि गुरुवार की सुबह ही भाई से बात हुई थी। लवीब यूनिवर्सिटी के आसपास माहौल ठीक है। यूनिवर्सिटी से 1200 किलोमीटर दूर लड़ाई हो रही है। यदि शुक्रवार को हवाई उड़ान जारी रही, तो वह अपने घर वापस आ जाएगा।

विज्ञापन
Russia attack on Ukraine : Some youths of Saharanpur are trapped in Ukraine read full story
शोएब कुरैशी - फोटो : amar ujala

एक मार्च को था आने का प्रोग्राम, अब पता नहीं
चिलकाना के मोहल्ला मजहर हसन निवासी शोएब कुरैशी के पिता एयाज कुरैशी ने बताया कि उसका बेटा यूक्रेन की इवानो यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस तीसरे वर्ष का छात्र है। शोएब का एक मार्च को आने का कार्यक्रम था, लेकिन उड़ान बंद होने के कारण अब आना असंभव है। गुरुवार शाम चार बजे उसकी शोएब से बात हुई थी। शोएब ने बताया कि वह जहां रह रहा है, वहां फिलहाल हालात सामान्य हैं। फिर भी उसने अपने खाने पीने का सामान एकत्र कर लिया है। बेटे की चिंता लगी रहती है। पूरा परिवार यूक्रेन के हालात को लेकर परेशान है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed