Shahjahanpur: फिल्मी अंदाज में लहराए असलहे, वीडियो वायरल होने पर हरकत में आई पुलिस
शाहजहांपुर के थाना सदर बाजार क्षेत्र के गांव शाहबाजनगर का यह वीडियो बताया जा रहा है। कार सवार ने फिल्मी स्टाइल में बाइक सवार को ओवरटेक कर रोका। जिसके बाद दोनों असलहे लेकर आमने-सामने आ गए।

विस्तार
शाहजहांपुर के थाना सदर बाजार क्षेत्र के गांव शाहबाजनगर में फिल्मी अंदाज में कार व बाइक सवारों के आमने-सामने आकर असलहे लहराने का मामला सामने आया है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने संज्ञान लेते हुए प्रधान के पति की ओर से रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

घटना शुक्रवार की बताई जा रही है। कार सवार ने फिल्मी अंदाज में पीछा कर बाइक सवार को ओवरटेक कर रोक लिया। अचानक कार सामने आने पर बाइक सवार गिर गया। इसके बाद दोनों ओर से असलहे निकाल लिए गए। आसपास के लोग सहम गए। सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौका-मुआयना किया।
कार सवार ने थाने पर तहरीर दी थी। पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने संज्ञान लिया। सदर बाजार इंस्पेक्टर आरपी सिंह ने बताया कि मामले में निगोही के एक गांव के प्रधान के पति शाहरुख की ओर से गदियाना निवासी सज्जाद के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया।
तहरीर आने पर एक पक्ष की ओर से मुकदमा दर्ज कर लिया गया। रुपयों व जमीन के विवाद को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी। -एस. आनंद, एसपी