
{"_id":"614b490b8ebc3efac07be6a5","slug":"kuldeep-sengar-case-victim-accuses-three-more-people-of-rape-video-goes-viral","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"कुलदीप सेंगर प्रकरण: पीड़िता ने तीन और लोगों पर दुष्कर्म का लगाया आरोप, वीडियो किया वायरल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कुलदीप सेंगर प्रकरण: पीड़िता ने तीन और लोगों पर दुष्कर्म का लगाया आरोप, वीडियो किया वायरल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: प्रभापुंज मिश्रा
Updated Wed, 22 Sep 2021 08:50 PM IST
विज्ञापन

कुलदीप सिंह सेंगर पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली पीड़िता
- फोटो : amar ujala
सजायाफ्ता पूर्व विधायक कुलदीप सेंगर प्रकरण में दुष्कर्म पीड़िता का बुधवार को एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उसने वर्ष 2017 में पूर्व विधायक के अलावा तीन अन्य लोगों द्वारा दुष्कर्म किए जाने की बात कही है। उसने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री व पुलिस अधिकारियों को पत्र भेजकर जांच करा कार्रवाई की मांग की है। आरोप है कि चाचा को छुड़ाने का झांसा देकर सभी ने उस पर बयान बदलने का दबाव डाला था। डर की वजह से उसने बयान में तीनों का नाम नहीं लिया था। वायरल वीडियो में दुष्कर्म पीड़िता ने आरोप लगाया है कि 4 जून 2017 को पूर्व विधायक कुलदीप सेंगर ने दुष्कर्म किया। छह दिन बाद 11 जून 2017 को वह घर के बाहर लगे हैंडपंप पर पानी भरने गई तो कुलदीप सेंगर ने कार से उसका अपहरण करा दिया। कार सवार पांच लोगों ने कानपुर ले जाकर दुष्कर्म किया। दो को वह पहचान गई पर तीसरे को पहचान नहीं पाई।


कुलदीप सिंह सेंगर
- फोटो : अमर उजाला
घटना के बाद वह अपने चाचा के पास दिल्ली जाकर रहने लगी। इसी बीच कुलदीप सेंगर ने साजिश के तहत चाचा को जेल भिजवा दिया। चाचा के जेल जाने के बाद उसकी चाची (रायबरेली एक्सीडेंट में मृत) पैरवी करने लगी थी। इसी बीच सीबीआई ने उसे बयान के लिए लखनऊ बुलाया।
विज्ञापन
विज्ञापन

कुलदीप सिंह सेंगर एवं दुष्कर्म पीड़िता की कार हादसे के बाद
- फोटो : अमर उजाला
बयान देने के बाद चाचा की तारीख पर उन्नाव कचहरी पहुंची। कचहरी में तीनों उसे दिखाई दिए। तब उसने चाची से पूछा यह कौन हैं। चाची ने सभी के नाम बताए। पीड़िता का कहना है कि उसने चाची से बताया कि इन तीनों ने भी अपहरण करने के बाद कानपुर में दुष्कर्म किया था। इसी बीच तीनों पास आ गए और धमकाया कि जो बयान सीबीआई को देकर आई हो उसे बदल दो तो चाचा जेल से छूट जाएंगे।

कुलदीप सिंह सेंगर
- फोटो : amar ujala
उनके वकील ने भी धमकाया था। धमकी के डर से सीबीआई को घर बुलाया और बयान बदल दिया। सीबीआई ने वही बयान कोर्ट में पेश कर दिए। पीड़िता का कहना है कि सेंगर ने पहले दुष्कर्म किया। फिर साजिश के तहत चाचा को बंद कराया और फिर रायबरेली में एक्सीडेंट करा दिया। मेरे वकीलों को भी खरीद लिया।
विज्ञापन

मीडिया से बात करते कुलदीप सिंह सेंगर
- फोटो : amar ujala
आरोप, बयान बदलते ही कराया एक्सीडेंट
वायरल वीडियो में पीड़िता ने खुद को बीमार व परेशान बता रोते हुए बताया कि पूर्व विधायक कुलदीप के अलावा दुष्कर्म करने वाले इन तीनों लोगों के धमकाने पर उसने सीबीआई में अपने बयान बदल दिए। तीनों को डर था कि यदि दोबारा बयान दिए तो वह फंस जाएंगे। इसलिए कुलदीप सेंगर के साथ मिलकर मेरा एक्सीडेंट करा दिया। उसने तीनों आरोपियों को पहचानने का दावा कर कार्रवाई की मांग की है।
वायरल वीडियो में पीड़िता ने खुद को बीमार व परेशान बता रोते हुए बताया कि पूर्व विधायक कुलदीप के अलावा दुष्कर्म करने वाले इन तीनों लोगों के धमकाने पर उसने सीबीआई में अपने बयान बदल दिए। तीनों को डर था कि यदि दोबारा बयान दिए तो वह फंस जाएंगे। इसलिए कुलदीप सेंगर के साथ मिलकर मेरा एक्सीडेंट करा दिया। उसने तीनों आरोपियों को पहचानने का दावा कर कार्रवाई की मांग की है।