वाराणसी में काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में स्नातक-स्नातकोत्तर प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्रों का धरना प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी है। छात्र सिंहद्वार पर आज भी बैठकर बीएचयू को पूरी तरह से खुलवाने की मांग कर रहे हैं। छात्र यूनिवर्सिटी प्रशासन से सभी कक्षाएं चलाए जाने की मांग कर रहे हैं। उधर सिंह द्वार के बंद होने से नरिया, मालवीय चौराहा से लेकर सामने घाट मार्ग पर जाम लग गया। इस वजह से बीएचयू अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीजों और परिजनों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। तीन दिन में अब तक बीएचयू प्रशासन की ओर से कई बार छात्रों से बातचीत कर समझाने का प्रयास किया गया लेकिन छात्र अंतिम वर्ष की कक्षाओं के साथ सभी कक्षाओं के चलाए जाने की मांग पर अड़े हैं। उनका कहना है कि पूरी कक्षाओं के न चलने से उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जबकि बीएचयू प्रशासन चरणबद्ध तरीके से विश्वविद्यालय में चलाए जाने का निर्णय लिया है। देखें अगली स्लाइड्स...।
बीएचयू: छात्रों का तीसरे दिन भी धरना-प्रदर्शन जारी, जानें कहां फंस रहा पेंच
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वाराणसी
Published by: गीतार्जुन गौतम
Updated Wed, 24 Feb 2021 01:19 PM IST
विज्ञापन

