नए साल का जश्न बुधवार की रात मनाया गया। शहर भर में पटाखे फोड़े गए। होटल, रेस्टोरेंट, गेस्ट हाउस और क्लब में रंगारंग कार्यक्रम भी हुए हैं। गीत-संगीत की महफिल जमी और युवा खूब थिरके हैं। गोवा, दिल्ली, सूरत व बंगलूरू के डीजे के साथ बॉलीवुड नाइट का रंग भी जमा। इंडी पॉप पर युवाओं के झूमते हुजूम को देखते बना। उमंगों, उल्लास और उम्मीदों के गुलदस्ते में नए साल को सजाकर शुरुआत की। घाटों और गंगा पार युवाओं की टोलियां मौज-मस्ती करतीं नजर आईं। रेत में कोई ऊंट व घोड़े की सवारी की। विभिन्न खेलों के साथ ही चटपटे व्यंजनों का लुत्फ उठाया।
तस्वीरें: नए साल के जश्न में डूबे काशीवासी, गोवा, दिल्ली और बंगलूरू के डीजे पर थिरके; घाटों पर जमकर की मस्ती
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: प्रगति चंद
Updated Thu, 01 Jan 2026 12:22 PM IST
सार
New Year 2026: वाराणसी में नए साल के अवसर पर जश्न का माहौल है। बुधवार की आधी रात के बाद से ही युवाओं में उत्साह देखने को मिल रहा। घाटों और गंगा पार युवाओं की टोलियां मौज-मस्ती करतीं नजर आईं।
विज्ञापन
