Azamgarh Triple Murder: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में मां और बेटे की हत्या के बाद एक युवक ने खुद को गोली मारकर जान दे दी। आरोपी ने मासूम बेटी को भी गोली मारी, वो अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रही है। बेटी की हालत गंभीर है। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, बहनोई से विवाद के बाद जेल जाने और दो महीने पहले जेल से छूटकर आने बाले सरदार वल्लभ भाई पटेल नगर निवासी नीरज पांडेय (32) ने मंगलवार की दोपहर पिस्टल से अपनी मां चंद्रकला (55), बेटी शुभी (7) और बेटे संघर्ष (4) को गोली मार दी। इसके बाद खुद को भी गोली मार ली।
{"_id":"686499ceee67d73030036652","slug":"young-man-shot-his-mother-son-and-daughter-then-suicide-himself-three-died-in-azamgarh-2025-07-02","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"UP: बहनोई से विवाद... अब युवक ने खत्म किया परिवार, मां और बच्चों को इसलिए मारी गोली, खुद भी दी जान; पूरी कहानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: बहनोई से विवाद... अब युवक ने खत्म किया परिवार, मां और बच्चों को इसलिए मारी गोली, खुद भी दी जान; पूरी कहानी
अमर उजाला नेटवर्क, आजमगढ़
Published by: शाहरुख खान
Updated Wed, 02 Jul 2025 11:42 AM IST
सार
Azamgarh Femily Murder Case: आजमगढ़ में मां और बेटे व बेटी को गोली मारने के बाद एक युवक ने खुदकुशी कर ली। घटना में तीन की मौत हो गई, जबकि बेटी की हालत गंभीर है। युवक दो महीने पहले बहनोई से विवाद के बाद जेल गया था। जानें पूरी कहानी
विज्ञापन

मां और बेटे व बेटी को गोली मारने के बाद एक युवक ने की खुदकुशी
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos

आरोपी नीरज का फाइल फोटो
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
मां-बेटे की मौके पर मौत
इस पूरी घटना में नीरज और उसकी मां की मौके पर ही मौत हो गई। मासूम बेटे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। बेटी की हालत गंभीर बनी हुई है। नीरज के पड़ोसियों के मुताबिक, मंगलवार को नीरज की अपनी पत्नी से कुछ कहासुनी हुई थी। इसके बाद ही उसने घातक कदम उठा लिया।
इस पूरी घटना में नीरज और उसकी मां की मौके पर ही मौत हो गई। मासूम बेटे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। बेटी की हालत गंभीर बनी हुई है। नीरज के पड़ोसियों के मुताबिक, मंगलवार को नीरज की अपनी पत्नी से कुछ कहासुनी हुई थी। इसके बाद ही उसने घातक कदम उठा लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन

पत्नी-बच्चे के साथ आरोपी नीरज(फाइल फोटो)
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
दो माह पहले जेल से छूटकर आया था नीरज
पुलिस भी वारदात के पीछे पारिवारिक विवाद बता रही है, लेकिन विवाद क्या था, यह नहीं बता पा रही है। नीरज का वाराणसी में रहने वाले बहनोई से विवाद हुआ था। वह असलहा लेकर बहनोई को मारने गया था। इस मामले में चोलापुर पुलिस ने उसे जेल भेजा था। वह दो महीने पहले ही जेल से छूटकर आया था।
पुलिस भी वारदात के पीछे पारिवारिक विवाद बता रही है, लेकिन विवाद क्या था, यह नहीं बता पा रही है। नीरज का वाराणसी में रहने वाले बहनोई से विवाद हुआ था। वह असलहा लेकर बहनोई को मारने गया था। इस मामले में चोलापुर पुलिस ने उसे जेल भेजा था। वह दो महीने पहले ही जेल से छूटकर आया था।

घटनास्थल पर जमा लोग
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
सोमवार को ही वाराणसी से घर आया था युवक
सरदार वल्लभ भाई पटेल नगर निवासी नीरज पांडेय अपने परिवार के साथ वाराणसी में रहता था। वह वहां पर पेट्रोल पंप पर गाड़ियों में तेल भरता था। एक सप्ताह पहले उसकी पत्नी अपने बच्चों के साथ घर आई थी। सोमवार की शाम वह भी वाराणसी से घर पहुंचा था।
सरदार वल्लभ भाई पटेल नगर निवासी नीरज पांडेय अपने परिवार के साथ वाराणसी में रहता था। वह वहां पर पेट्रोल पंप पर गाड़ियों में तेल भरता था। एक सप्ताह पहले उसकी पत्नी अपने बच्चों के साथ घर आई थी। सोमवार की शाम वह भी वाराणसी से घर पहुंचा था।
विज्ञापन

बच्ची शुभी का फाइल फोटो
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
पहले मां फिर बेटे और बेटी को मारी गोली
मंगलवार की दोपहर किसी बात से नाराज होकर नीरज ने पिस्टल से अपनी मां चंद्रकला के पेट में गोली मार दी। फिर बेटी शुभी के पेट में और बेटे संघर्ष के कमर के निचले हिस्से में गोली मार दी। इसके बाद अपने सिर में गोली मार ली।
मंगलवार की दोपहर किसी बात से नाराज होकर नीरज ने पिस्टल से अपनी मां चंद्रकला के पेट में गोली मार दी। फिर बेटी शुभी के पेट में और बेटे संघर्ष के कमर के निचले हिस्से में गोली मार दी। इसके बाद अपने सिर में गोली मार ली।