{"_id":"694da1235f01bfa7cd0ada6f","slug":"hotel-staff-attacked-in-a-life-threatening-incident-police-register-case-mohali-news-c-71-1-mli1016-137260-2025-12-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mohali News: होटल कर्मियों पर जानलेवा हमला, पुलिस ने मामला किया दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mohali News: होटल कर्मियों पर जानलेवा हमला, पुलिस ने मामला किया दर्ज
विज्ञापन
विज्ञापन
जीरकपुर। पटियाला चौक पर स्थित जी प्लाजा होटल में काम करने वाले दो युवकों के साथ मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर नामजद आरोपियों समेत सात अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले के जांच अधिकारी एएसआई लव सिंह ने बताया कि धर्मेंद्र कुमार निवासी जिला बरेली उत्तर-प्रदेश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि रात करीब 8 बजे वह सड़क पार कर दूसरी तरफ जा रहा था। इसी दौरान गुरप्रीत सिंह और उसके भाई ने उसे रोक लिया और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।
आरोप है कि हमलावरों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी। धर्मेंद्र किसी तरह हमलावरों के चंगुल से बचकर जी प्लाजा होटल पहुंचा और फोन पर इस घटना की जानकारी होटल मालिक प्रवीण को दी। कुछ देर बाद गुरप्रीत सिंह, विक्की, मनोज और उनके साथ सात अज्ञात युवक होटल के बाहर पहुंच गए। आरोपियों को देखकर धर्मेंद्र जान बचाकर होटल की ऊपरी मंजिल की तरफ भाग गया। इस दौरान हमलावरों ने होटल में काम करने वाले एक अन्य कर्मचारी संदीप गिरी निवासी प्रीत कॉलोनी जीरकपुर के साथ भी मारपीट की और उसकी टांग पर डंडों से हमला किया। इसी बीच होटल मालिक प्रवीण और अन्य लोग मौके पर पहुंचे।
उनको देखकर आरोपी मौके से भाग गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने शिकायत के आधार पर गुरप्रीत सिंह, उसके भाई विक्की, मनोज और सात अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश जारी है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
Trending Videos
आरोप है कि हमलावरों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी। धर्मेंद्र किसी तरह हमलावरों के चंगुल से बचकर जी प्लाजा होटल पहुंचा और फोन पर इस घटना की जानकारी होटल मालिक प्रवीण को दी। कुछ देर बाद गुरप्रीत सिंह, विक्की, मनोज और उनके साथ सात अज्ञात युवक होटल के बाहर पहुंच गए। आरोपियों को देखकर धर्मेंद्र जान बचाकर होटल की ऊपरी मंजिल की तरफ भाग गया। इस दौरान हमलावरों ने होटल में काम करने वाले एक अन्य कर्मचारी संदीप गिरी निवासी प्रीत कॉलोनी जीरकपुर के साथ भी मारपीट की और उसकी टांग पर डंडों से हमला किया। इसी बीच होटल मालिक प्रवीण और अन्य लोग मौके पर पहुंचे।
विज्ञापन
विज्ञापन
उनको देखकर आरोपी मौके से भाग गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने शिकायत के आधार पर गुरप्रीत सिंह, उसके भाई विक्की, मनोज और सात अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश जारी है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।