{"_id":"d025dcad75c2b0d40d43854e2e6ce1bb","slug":"ishwar-sharam-will-be-new-president-of-nagrik-sabha-hindi-news","type":"story","status":"publish","title_hn":"ईश्वर वर्मा नागरिक सभा के नए अध्यक्ष","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ईश्वर वर्मा नागरिक सभा के नए अध्यक्ष
ब्यूरो/अमर उजाला, शिमला
Updated Sat, 13 Sep 2014 11:49 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
ईश्वर वर्मा को शिमला नागरिक सभा का नया अध्यक्ष चुना गया है। शुक्रवार को कालीबाड़ी हॉल में हुए सभा के दूसरे सम्मेलन में सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी चुनी गई। सम्मेलन में 31 सदस्यीय कमेटी और 11 सदस्यीय पदाधिकारियों का चुनाव किया गया।
Trending Videos
नई कार्यकारिणी का सत्यवान पुंडीर को सचिव और सोनिया को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया है। इनके अलावा मनोज सुयाल, राजीव ठाकुर टुन्नू ,जगमोहन ठाकुर और वीएस कटाईक उपाध्यक्ष, जियानंद शर्मा, विवेक कश्यप, फालमा चौहान और उत्तम संयुक्त सचिव बनाए गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सतपाल, प्रकाश रावत, कलावती, विनोद लवली, धनीराम कश्यप, श्याम लाल, सुनीता तनवर, महेश्वरी, कुलदीप, सोनिया, चंद्रकांत वर्मा, बिंदु जोशी, शशी दुबे, पवन शर्मा, सतीश, प्रीति, दलीप कश्यप और रामस्वरूप हंस को कमेटी सदस्य चुना गया।
शिमला के पूर्व विधायक राकेश सिंघा ने सम्मेलन की अध्यक्षता की। सम्मेलन में फैसला लिया गया कि शहर में मौजूद समस्याओं के हल के लिए सभा को और मजबूत करेंगे। देश और प्रदेश सरकार की नव उदारवादी नीतियों से आम जनता पर बोझ बढ़ा है।
यूनिट एरिया पद्धति और भवन नियमित करने की नई पालिसी से जनता पर भारी बोझ पड़ेगा। इन जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आंदोलन होगा। इस अवसर पर विजेंद्र मेहरा, डा. कुलदीप तंवर, जगतराम, किशोरी ढडवालिया, रामू, बलवीर पराशर, प्रो. राजेंद्र चौहान, ओमप्रकाश, मोहन, प्रेम कायथ, कपिल भारद्वाज, कपिल शर्मा और विनीत धैंटा सहित कई लोग मौजूद रहे।
नए अध्यादेश पर बिफरे मेयर, डिप्टी मेयर
मेयर संजय चौहान और डिप्टी मेयर टिकेंद्र पंवर ने भी नागरिक सभा के सम्मेलन में शिरकत की। दोनों ने भवन नियमित करने के लिए सरकार द्वारा लाए अध्यादेश की खामियों के बारे में बताया। कहा कि लोगों ने बैंकों से लोन लेकर मुश्किल से घर बनाए हैं।