इस स्मार्ट रिंग में आएगी ईमेल, मैसेज और फेसबुक की अपडेट

तकनीकी क्षेत्र में जितनी उन्नति हो रही है उसके बारे में हमने शायद कभी सोचा भी न हो। लेकिन तकनीक के विकास ने हमारे जीवन को बहुत ही सरल और आरामदायक बना दिया है।

आज हम लगभग पूरी तरह तकनीको पर निर्भर हो चुके है। तभी तो स्मार्टफोन के बाजार में छा जाने के बाद हाल ही में स्मार्टवॉच ने भी उपभोक्ताओ के बीच अपनी जगह बनाई है और अब स्मार्ट रिंग भी बाजार में आने की तैयारी में है।
स्मार्टफोन और स्मार्टवॉच तक तो ठीक था लेकिन स्मार्ट रिंग जैसी तकनीक के बारे में शायद ही किसी ने सोचा होगा।
2014 में सरकार रख सकती है आपकी इन 5 हरकतों पर नजर

इस स्मार्ट रिंग में एलईडी स्क्रीन में इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल की सुविधा है। साथ ही इसमें आपको अपने ईमेल, मैसेज और फेसबुक अपडेट भी मिलते रहेंगे। स्मार्ट रिंग की कीमत 16,800 रुपए है और यह अप्रैल 2014 तक बाजार में उपलब्ध होगी।