सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Gadgets ›   Apple AirPods Production to Begin in India at Foxconn Plant in April

Made in India: अब पूरी दुनिया में पहुंचेगा मेड इन इंडिया Apple AirPods, अप्रैल से शुरू होगा प्रोडक्शन

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रदीप पाण्डेय Updated Mon, 17 Mar 2025 02:42 PM IST
विज्ञापन
सार

AirPods: यह कदम Apple की चीन से परे अपने विनिर्माण नेटवर्क को विस्तृत करने की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है। वर्तमान में, कंपनी ने iPhone 16 सीरीज के सभी मॉडल, जिसमें iPhone 16e भी शामिल है, भारत में असेंबल किए हैं। Apple के भारत में प्रमुख आपूर्तिकर्ता Foxconn, Pegatron और Tata Electronics हैं।

Apple AirPods Production to Begin in India at Foxconn Plant in April
AirPods - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Apple के प्रमुख आपूर्तिकर्ता Foxconn जल्द ही भारत में AirPods का उत्पादन शुरू करने जा रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हैदराबाद स्थित Foxconn प्लांट में इन वायरलेस इयरफोन्स का निर्माण अप्रैल 2025 से शुरू होगा, लेकिन अभी के लिए यह उत्पादन केवल निर्यात के लिए किया जाएगा।

loader
Trending Videos


यह कदम Apple की चीन से परे अपने विनिर्माण नेटवर्क को विस्तृत करने की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है। वर्तमान में, कंपनी ने iPhone 16 सीरीज के सभी मॉडल, जिसमें iPhone 16e भी शामिल है, भारत में असेंबल किए हैं। Apple के भारत में प्रमुख आपूर्तिकर्ता Foxconn, Pegatron और Tata Electronics हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

 

भारत में AirPods उत्पादन: एक बड़ी रणनीतिक पहल

PTI की रिपोर्ट के अनुसार सूत्र ने बताया कि Apple भारत में AirPods का उत्पादन अप्रैल से शुरू करेगा, लेकिन फिलहाल यह सिर्फ निर्यात के लिए सीमित रहेगा। AirPods भारत में असेंबल किए जाने वाले iPhone के बाद दूसरा प्रमुख Apple उत्पाद होगा। Apple की यह पहल कंपनी की चीन पर निर्भरता को कम करने और वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला को विविधतापूर्ण बनाने के प्रयासों का हिस्सा है।

Foxconn का भारत में बड़ा निवेश

Foxconn ने 2023 में हैदराबाद प्लांट में $400 मिलियन (लगभग ₹3,325 करोड़) के निवेश को मंजूरी दी थी, ताकि भारत में AirPods का उत्पादन किया जा सके। Apple के True Wireless Stereo (TWS) मार्केट में AirPods सबसे आगे हैं। Canalys की रिपोर्ट के अनुसार, 2024 में Apple ने 23.1% वैश्विक बाजार हिस्सेदारी के साथ TWS बाजार में पहला स्थान हासिल किया। Samsung इस बाजार में दूसरे स्थान पर था, जिसकी बाजार हिस्सेदारी मात्र 8.5% थी।

Apple की उत्पादन रणनीति और भारत की भूमिका

Apple इस समय भारत में iPhone 16 सीरीज सहित कई अन्य iPhone मॉडल का निर्माण कर रहा है। iPhone 14 और iPhone 15 मॉडल पहले ही भारत में असेंबल किए जा चुके हैं। Apple के प्रमुख विनिर्माण साझेदार - Foxconn, Pegatron और Tata Electronics इस उत्पादन प्रक्रिया में शामिल हैं।

यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब अमेरिका और चीन के बीच व्यापार तनाव बढ़ रहा है और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा घोषित पारस्परिक शुल्क (Reciprocal Tariffs) के कारण Apple को अपने विनिर्माण स्थानों में बदलाव करने की जरूरत महसूस हो रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest gadgets News apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed