सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Gadgets ›   Apple to ditched charging port in iPhone 17 Air to become the slimmest dummy images reveal MagSafe

iPhone 17 Air: बिना चार्जिंग पोर्ट ही लॉन्च होगा सबसे पतला आईफोन, एपल कर रहा बड़ी तैयारी

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रदीप पाण्डेय Updated Mon, 17 Mar 2025 11:15 AM IST
विज्ञापन
सार

चार्जिंग पोर्ट को हटाने की चर्चा के बीच, iPhone 17 Air में MagSafe चार्जिंग की पुष्टि हुई है। एपल ने अपने एक्सक्लूसिव लाइटनिंग पोर्ट को छोड़कर यूएसबी-सी (USB-C) पोर्ट को अपनाया, लेकिन एक ऐसा iPhone जो पूरी तरह से चार्जिंग पोर्ट के बिना हो, अभी भी एक अधूरा सपना ही है।

Apple to ditched charging port in iPhone 17 Air to become the slimmest dummy images reveal MagSafe
iPhone 17 Air - फोटो : X/@SonnyDickson)
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

एपल के आगामी iPhone 17 Air को लेकर लगातार नई जानकारियां सामने आ रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फोन अपनी अल्ट्रा-स्लिम डिजाइन के चलते कई फीचर्स को खत्म कर सकता है। इसमें फिजिकल सिम ट्रे, डुअल कैमरा जैसी सुविधाएं शामिल हैं और अब, ब्लूमबर्ग के मार्क जुकरबर्ग की एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार, इस सूची में "चार्जिंग पोर्ट की गैर-मौजूदगी" भी शामिल हो सकती थी यानी फोन में चार्जिंग पोर्ट नहीं मिलेगा। iPhone 17 Air कंपनी के पहले "पूरी तरह से पोर्ट-फ्री iPhone" की ओर एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

loader
Trending Videos

iPhone 17 Air: क्या चार्जिंग पोर्ट को हटाने की थी योजना?

मार्क गुरमन की रिपोर्ट में बताया गया है कि iPhone 17 Air एपल के पोर्ट-फ्री भविष्य की शुरुआत का संकेत देता है। अगर यह मॉडल सफल होता है, तो एपल भविष्य में पूरी तरह से पोर्ट-फ्री iPhones पर काम करने और अपने अधिक मॉडलों को इस पतले डिजाइन में बदलने की योजना बना सकता है।"

इससे पहले, प्रसिद्ध एपल सप्लाई चेन एनालिस्ट मिंग-ची कूओ ने 2021 में कहा था कि एपल जल्द ही चार्जिंग पोर्ट के बिना iPhone लॉन्च करेगा, हालांकि यह भविष्यवाणी अब तक सच नहीं हुई है। एपल ने अपने एक्सक्लूसिव लाइटनिंग पोर्ट को छोड़कर यूएसबी-सी (USB-C) पोर्ट को अपनाया, लेकिन एक ऐसा iPhone जो पूरी तरह से चार्जिंग पोर्ट के बिना हो, अभी भी एक अधूरा सपना ही है।

विज्ञापन
विज्ञापन

iPhone 17 Air में होगा MagSafe चार्जिंग सपोर्ट

चार्जिंग पोर्ट को हटाने की चर्चा के बीच, iPhone 17 Air में MagSafe चार्जिंग की पुष्टि हुई है। पहले यह माना जा रहा था कि एपल अपने iPhone 16e मॉडल की तरह ही iPhone 17 Air में भी MagSafe चार्जिंग फीचर को हटा सकता है, लेकिन विश्वसनीय टिप्स्टर सॉनी डिक्सन (Sonny Dickson) द्वारा लीक हुई डमी इमेज इस दावे को गलत साबित करती हैं। "हालांकि iPhone 17 Air का अल्ट्रा-स्लिम डिजाइन MagSafe के लिए संदेह पैदा कर सकता है, लेकिन अगर ये डमी मॉडल सही साबित होते हैं, तो फोन में यह फीचर जरूर मिलेगा।"

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest gadgets News apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed