iPhone 17 Air: बिना चार्जिंग पोर्ट ही लॉन्च होगा सबसे पतला आईफोन, एपल कर रहा बड़ी तैयारी
चार्जिंग पोर्ट को हटाने की चर्चा के बीच, iPhone 17 Air में MagSafe चार्जिंग की पुष्टि हुई है। एपल ने अपने एक्सक्लूसिव लाइटनिंग पोर्ट को छोड़कर यूएसबी-सी (USB-C) पोर्ट को अपनाया, लेकिन एक ऐसा iPhone जो पूरी तरह से चार्जिंग पोर्ट के बिना हो, अभी भी एक अधूरा सपना ही है।

विस्तार
एपल के आगामी iPhone 17 Air को लेकर लगातार नई जानकारियां सामने आ रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फोन अपनी अल्ट्रा-स्लिम डिजाइन के चलते कई फीचर्स को खत्म कर सकता है। इसमें फिजिकल सिम ट्रे, डुअल कैमरा जैसी सुविधाएं शामिल हैं और अब, ब्लूमबर्ग के मार्क जुकरबर्ग की एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार, इस सूची में "चार्जिंग पोर्ट की गैर-मौजूदगी" भी शामिल हो सकती थी यानी फोन में चार्जिंग पोर्ट नहीं मिलेगा। iPhone 17 Air कंपनी के पहले "पूरी तरह से पोर्ट-फ्री iPhone" की ओर एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

iPhone 17 Air: क्या चार्जिंग पोर्ट को हटाने की थी योजना?
मार्क गुरमन की रिपोर्ट में बताया गया है कि iPhone 17 Air एपल के पोर्ट-फ्री भविष्य की शुरुआत का संकेत देता है। अगर यह मॉडल सफल होता है, तो एपल भविष्य में पूरी तरह से पोर्ट-फ्री iPhones पर काम करने और अपने अधिक मॉडलों को इस पतले डिजाइन में बदलने की योजना बना सकता है।"
इससे पहले, प्रसिद्ध एपल सप्लाई चेन एनालिस्ट मिंग-ची कूओ ने 2021 में कहा था कि एपल जल्द ही चार्जिंग पोर्ट के बिना iPhone लॉन्च करेगा, हालांकि यह भविष्यवाणी अब तक सच नहीं हुई है। एपल ने अपने एक्सक्लूसिव लाइटनिंग पोर्ट को छोड़कर यूएसबी-सी (USB-C) पोर्ट को अपनाया, लेकिन एक ऐसा iPhone जो पूरी तरह से चार्जिंग पोर्ट के बिना हो, अभी भी एक अधूरा सपना ही है।
iPhone 17 Air में होगा MagSafe चार्जिंग सपोर्ट
चार्जिंग पोर्ट को हटाने की चर्चा के बीच, iPhone 17 Air में MagSafe चार्जिंग की पुष्टि हुई है। पहले यह माना जा रहा था कि एपल अपने iPhone 16e मॉडल की तरह ही iPhone 17 Air में भी MagSafe चार्जिंग फीचर को हटा सकता है, लेकिन विश्वसनीय टिप्स्टर सॉनी डिक्सन (Sonny Dickson) द्वारा लीक हुई डमी इमेज इस दावे को गलत साबित करती हैं। "हालांकि iPhone 17 Air का अल्ट्रा-स्लिम डिजाइन MagSafe के लिए संदेह पैदा कर सकता है, लेकिन अगर ये डमी मॉडल सही साबित होते हैं, तो फोन में यह फीचर जरूर मिलेगा।"