{"_id":"5ab87ff64f1c1b2d3e8b4721","slug":"apple-to-launch-foldable-iphone-says-reports","type":"story","status":"publish","title_hn":"2020 तक बाजार में आ सकता है एप्पल का फोल्डेबल iPhone","category":{"title":"Gadgets","title_hn":"गैजेट्स","slug":"gadgets"}}
2020 तक बाजार में आ सकता है एप्पल का फोल्डेबल iPhone
टेक डेस्क, अमर उजाला
Updated Mon, 26 Mar 2018 10:37 AM IST
विज्ञापन

foldable iPhone concept
विज्ञापन
सैमसंग का फोल्डेबल स्मार्टफोन तो अभी तक लॉन्च नहीं हुआ लेकिन Apple के फोल्डेबल आईफोन की चर्चा एक बार फिर शुरू हो गई है। यजूर्स को अब सैमसंग और हुवावे के फोल्डेबल फोन के साथ एप्पल के भी फोल्डेबल iPhone का इंतजार है। हालांकि सैमसंग इसी साल अपने इस खास फोन को बाजार में आ सकता है। इसका दावा बैंक ऑफ अमेरिका के एनालिस्ट्स ने किया है।

Trending Videos
बता दें कि इससे पहले भी पिछले साल भी अक्टूबर में एप्पल के फोल्डेबल आईफोन की खबरें आई थीं। उस समय कहा गया था कि फोल्डेबल आईफोन की डिस्प्ले के लिए एप्पल LG Display से बात कर रही है। हालांकि यह साफ नहीं है कि फोल्डेबल आईफोन iPhoneX का अपग्रेड होगा या नया मॉडल आएगा। रिपोर्ट के मुताबिक LG Display फोल्डेबल आईफोन के लिए OLED स्क्रीन डेवलप कर रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं रिपोर्ट के मुताबिक LG Innotek फोल्डेबेल आईफोन के लिए एक प्रिेंटेड सर्किट भी तैयार कर रहा है। The Investor के दावे के मुताबिक फोल्डेबल फोन का प्रोडक्शन 2020 के शुरुआत में शुरू होगा, जबकि डिस्प्ले का प्रोडक्शन 2019 की शुरुआत में ही शुरू हो जाएगा।
गौरतलब है कि इससे पहले सैमसंग ने कन्फर्म किया है कि वह अगले साल तक फोल्डेबल स्मार्टफोन ला रही है। सैमसंग के इस फोन को गैलेक्सी नोट सीरीज के तहत लॉन्च किया जाएगा। सैमसंग के फोल्डेबल फोन का कोड नेम Galaxy X रखा गया है। Sammobile की रिपोर्ट के मुताबिक Galaxy X अंदर की तरफ मुड़ने वाला फोन होगा। वहीं कुछ रिपोर्ट में यह भी कहा जा रहा है कि इस फोन में डुअल स्क्रीन होगी।