सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Gadgets ›   Apple wants to replace professional cameras with iPhone 17 Pro for video recording Details in hindi

क्या बात है: DSLR कैमरे की जरूरत खत्म करने की तैयारी में यह कंपनी, लाने वाली है गजब का स्मार्टफोन

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रदीप पाण्डेय Updated Tue, 25 Feb 2025 10:17 AM IST
विज्ञापन
सार

मार्क गुरमन के अनुसार, एपल सितंबर 2025 में iPhone 17 सीरीज लॉन्च करेगा और इसमें विशेष रूप से कैमरा व वीडियो फीचर्स को हाईलाइट करेगा। कंपनी का लक्ष्य iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max को कंटेंट क्रिएटर्स के लिए सबसे आकर्षक डिवाइस बनाना है।

Apple wants to replace professional cameras with iPhone 17 Pro for video recording Details in hindi
iPhone 17 Pro - फोटो : Applehub/X
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

DSLR कैमरे की जल्द ही छुट्टी होने वाली है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि Apple अब डीएसएलआर कैमरे की जरूरत को खत्म करने की तैयारी कर रही है। एपल लंबे समय से स्मार्टफोन मार्केट में अपने फ्लैगशिप iPhone सीरीज के जरिए राज कर रहा है। iPhones अपने दमदार परफॉर्मेंस, स्मूद यूजर इंटरफेस और एडवांस्ड कैमरा सेंसर के लिए जाने जाते हैं। 

loader
Trending Videos

खासकर, वीडियो रिकॉर्डिंग के मामले में iPhone के कैमरा सेंसर बेहतरीन माने जाते हैं। अब एपल iPhone 17 Pro को सबसे बेहतरीन वीडियो रिकॉर्डिंग डिवाइस बनाने की योजना बना रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इसे इतना उन्नत बनाना चाहती है कि यह प्रोफेशनल कैमरों को भी रिप्लेस कर सके और कंटेंट क्रिएटर्स के लिए एक प्राइमरी डिवाइस बन जाए।

विज्ञापन
विज्ञापन

iPhone 17 Pro में मिलेगा सबसे बेहतरीन कैमरा अपग्रेड

ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन ने अपनी 'Power On' न्यूजलेटर में बताया कि एपल आगामी iPhone 17 Pro मॉडल्स के वीडियो रिकॉर्डिंग फीचर्स को काफी ज्यादा अपग्रेड करने की योजना बना रहा है। अब तक iPhones को उनके शानदार वीडियो क्वालिटी के लिए जाना जाता था, लेकिन एपल इसे और भी ज्यादा एडवांस्ड बनाना चाहता है ताकि व्लॉगर्स और कंटेंट क्रिएटर्स iPhone को ही अपनी वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए प्राथमिक डिवाइस बना सकें। इस अपग्रेड के साथ, स्टैंडअलोन कैमरों की जरूरत खत्म हो सकती है।

मार्क गुरमन के अनुसार, एपल सितंबर 2025 में iPhone 17 सीरीज लॉन्च करेगा और इसमें विशेष रूप से कैमरा व वीडियो फीचर्स को हाईलाइट करेगा। कंपनी का लक्ष्य iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max को कंटेंट क्रिएटर्स के लिए सबसे आकर्षक डिवाइस बनाना है।

iPhone 17 Pro में नई डिजाइन

कैमरा अपग्रेड के अलावा, iPhone 17 Pro की डिजाइन में भी बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। लीकस्टर Majin Bu ने हाल ही में iPhone 17 सीरीज के CAD रेंडर्स शेयर किए हैं, जो इंटरनेट पर वायरल हो गए हैं। इन रेंडर्स में देखा गया है कि iPhone 17 Pro और Pro Max मॉडल्स में पारंपरिक स्क्वायर कैमरा बंप को हटाकर एक नया "एल्युमिनियम कैमरा बार" डिज़ाइन किया गया है, जो पूरे फोन की चौड़ाई में फैला होगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest gadgets News apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed