सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Gadgets ›   Apple Watch AI can detect pregnancy with 92 per cent accuracy

Apple Watch: 92% सटीकता से प्रेग्नेंसी का पता लगा सकती है एपल वॉच, नई शोध में दावा

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रदीप पाण्डेय Updated Sat, 12 Jul 2025 10:35 AM IST
विज्ञापन
सार

इसमें एक नई प्रकार की मशीन लर्निंग मॉडल का जिक्र है जो कि Wearable Behaviour Model (WBM)। यह पारंपरिक हेल्थ मॉडल्स की तरह केवल कच्चे सेंसर डेटा (जैसे हार्ट रेट या ब्लड ऑक्सीजन लेवल) पर निर्भर नहीं रहता, बल्कि लंबे समय के व्यवहारिक पैटर्न पर आधारित होता है।

Apple Watch AI can detect pregnancy with 92 per cent accuracy
Apple Watch Series 10 Review - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

लोगों की जान बचाने के लिए तो एपल वॉच (Apple Watch) जानी ही जाती है, लेकिन अब यह एक कदम आगे है। एपल वॉच बड़ी मात्रा में स्वास्थ्य संबंधी डेटा एकत्र करती है और Apple व शोधकर्ता अब यह पता लगाने में लगे हैं कि इस डेटा से और क्या-क्या जानकारियां निकाली जा सकती हैं।  ताजा अध्ययन के मुताबिक, भविष्य में Apple Watch गर्भावस्था की पहचान का भी एक नया फीचर ला सकती है, क्योंकि शोधकर्ताओं ने पाया है कि यह घड़ी कुछ शानदार सटीकता के साथ गर्भावस्था का पता लगा सकती है।

loader
Trending Videos

क्या है यह शोध?

हाल ही में प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार, Apple के सहयोग से विकसित एक AI मॉडल केवल Apple Watch और iPhone से एकत्र व्यवहारिक डेटा के आधार पर स्वास्थ्य स्थितियों जैसे गर्भावस्था की पहचान अत्यधिक सटीकता से कर सकता है। इस अध्ययन का नाम है “Beyond Sensor Data: Foundation Models of Behavioural Data from Wearables Improve Health Predictions”, और इसे 9to5Mac ने रिपोर्ट किया है। 

इसमें एक नई प्रकार की मशीन लर्निंग मॉडल का जिक्र है जो कि Wearable Behaviour Model (WBM)। यह पारंपरिक हेल्थ मॉडल्स की तरह केवल कच्चे सेंसर डेटा (जैसे हार्ट रेट या ब्लड ऑक्सीजन लेवल) पर निर्भर नहीं रहता, बल्कि लंबे समय के व्यवहारिक पैटर्न पर आधारित होता है।

विज्ञापन
विज्ञापन

कैसे काम करता है WBM?

WBM मॉडल यूजर्स के साप्ताहिक व्यवहार पर ध्यान देता है जैसे कि उनकी गतिविधियों का स्तर, नींद की गुणवत्ता, चलने-फिरने का पैटर्न, हार्ट रेट वेरिएबिलिटी और अन्य स्वास्थ्य मीट्रिक। इस मॉडल को Apple हार्ट एंड मूवमेंट स्टडी (AHMS) के तहत तैयार किया गया था, जिसमें 1.6 लाख से अधिक प्रतिभागियों ने स्वेच्छा से अपना स्वास्थ्य डेटा साझा किया।

इस AI मॉडल को 2.5 बिलियन घंटों से भी अधिक के वियरेबल डेटा पर प्रशिक्षित किया गया है और इसे 57 अलग-अलग स्वास्थ्य संबंधित कार्यों में टेस्ट किया गया। परिणामस्वरूप, इसने पारंपरिक सेंसर आधारित मॉडल्स को पछाड़ दिया, खासकर उन स्थितियों की पहचान में जहाँ शरीर में धीरे-धीरे बदलाव आते हैं जैसे कि गर्भावस्था, संक्रमण या चोट से उबरना।

गर्भावस्था की पहचान में कैसे मिलती है सटीकता?

गर्भावस्था की पहचान के लिए, WBM ने Apple Watch के माध्यम से 92% तक की सटीकता हासिल की है। यह मॉडल दैनिक गतिविधियों के डेटा के साथ PPG (photoplethysmography) जैसे बायोमेट्रिक डेटा को भी शामिल करता है। यह हाइब्रिड तरीका विशेष रूप से प्रभावी साबित हुआ, जहाँ अकेले हार्ट रेट या ऑक्सीजन लेवल वाले मॉडल पीछे रह गए। शोधकर्ताओं ने बताया कि गर्भावस्था के शुरुआती संकेतों में चलने के तरीके में बदलाव, गतिविधियों के पैटर्न में परिवर्तन और नींद की अवधि में बदलाव जैसी बातें सबसे विश्वसनीय मानी गईं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest gadgets News apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed