सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Gadgets ›   Ashwini Vaishnav stood on the Made in India tablet and said it will not break

Made In India: मेड इन इंडिया टैबलेट पर खड़े हो गए अश्विनी वैष्णव, कहा- नहीं टूटेगा

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रदीप पाण्डेय Updated Sat, 19 Apr 2025 02:50 PM IST
विज्ञापन
सार

वीडियो में अश्विनी वैष्णव खुद उस टैबलेट की मजबूती की जांच करते नजर आए। कभी उसे जमीन पर फेंकते हुए, कभी ऊंचाई से गिराते हुए और यहां तक कि टैबलेट के ऊपर खड़े होकर भी इसकी ताकत का प्रदर्शन किया। यह वीडियो भारत के 'Make in India' अभियान के तहत स्वदेशी, हाई क्वालिटी वाले इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादों के निर्माण की ओर बढ़ते आत्मनिर्भर प्रयासों का प्रतीक है।

Ashwini Vaishnav stood on the Made in India tablet and said it will not break
Made in India Tablet - फोटो : https://x.com/AshwiniVaishnaw
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

केंद्रीय रेल, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर एक ऐसा टैबलेट दिखाया, जो न केवल भारत में डिजाइन और निर्मित किया गया है, बल्कि अपनी मजबूती के लिए भी खास पहचान बना रहा है।

Trending Videos

उन्होंने VVDN Technologies की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट से एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "नहीं टूटेगा। Designed in India, Made in India।" वीडियो में अश्विनी वैष्णव खुद उस टैबलेट की मजबूती की जांच करते नजर आए। कभी उसे जमीन पर फेंकते हुए, कभी ऊंचाई से गिराते हुए और यहां तक कि टैबलेट के ऊपर खड़े होकर भी इसकी ताकत का प्रदर्शन किया। यह वीडियो भारत के 'Make in India' अभियान के तहत स्वदेशी, हाई क्वालिटी वाले इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादों के निर्माण की ओर बढ़ते आत्मनिर्भर प्रयासों का प्रतीक है।
विज्ञापन
विज्ञापन

भारत की AI सर्वर टेक्नोलॉजी भी हुई पेश

इसी यूनिट से साझा किए गए एक और वीडियो में मंत्री ने भारत में विकसित की गई AI सर्वर टेक्नोलॉजी की झलक भी दिखाई। उन्होंने वीडियो में लिखा, "India's AI server... 'Adipoli' at VVDN Technologies" इस दौरान मंत्री जी ने फैक्ट्री में कर्मचारियों से बातचीत की और मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस को लेकर जानकारियां लीं। यह पहल उनकी उस फरवरी वाली पोस्ट की याद दिलाती है, जब उन्होंने VVDN Technologies द्वारा बनाया गया एक "Designed and Made in India" लैपटॉप भी देश के सामने पेश किया था।

VVDN Technologies- भारत के ग्लोबल हार्डवेयर ड्रीम की नई पहचान

VVDN Technologies एक घरेलू कंपनी है जो एंड-टू-एंड इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट डेवलपमेंट में विशेषज्ञता रखती है। यह भारत के उस सपने को साकार करने की दिशा में अहम भूमिका निभा रही है, जिसमें देश को एक वैश्विक हार्डवेयर मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने का लक्ष्य है। भारत में तकनीक और मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता बढ़ाने के लिए प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) योजना एक बड़ी भूमिका निभा रही है।



सरकार कंपनियों को देश में इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माण के लिए वित्तीय सहायता दे रही है। जनवरी 2025 में सरकार ने बताया कि IT हार्डवेयर के लिए लागू PLI 2.0 योजना के तहत अब तक ₹10,000 करोड़ का उत्पादन हो चुका है और 3,900 नई नौकरियां सिर्फ 18 महीनों में पैदा हुई हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest gadgets News apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed