{"_id":"57bc3fa44f1c1bc21fd4fea4","slug":"astrum-electronics-goes-for-brand-revamp-adds-4-new-segments","type":"story","status":"publish","title_hn":"एस्ट्रम इलेक्ट्रॉनिक्स अब 4 नए प्रोडक्ट सेगमेंट में शामिल","category":{"title":"Gadgets","title_hn":"गैजेट्स","slug":"gadgets"}}
एस्ट्रम इलेक्ट्रॉनिक्स अब 4 नए प्रोडक्ट सेगमेंट में शामिल
टीम डिजिटल/अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Tue, 23 Aug 2016 05:50 PM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
कंप्यूटर, टैबलेट और मोबाइल के साथ इस्तेमाल किये जाने वाले इंटेलिजेंट प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी एस्ट्रम होल्डिंग्स ने अपना नया प्रोडक्ट सेगमेंट पेश किया है।
एस्ट्रम की उत्पाद रेंज में जुड़ने वाले नए उत्पादों में मोबाइल एक्सेसरीज, स्मार्ट लाइफस्टाइल प्रोडक्ट्स, आईटी के लिए आईटी उपकरण एवं केबल, ऑडियो, वीडियो, मोबाइल सेगमेंट और सबसे खास एलईडी लाइट सेगमेंट शामिल होगा।
एस्ट्रम होल्डिंग्स लि. (हांग कांग) के सीईओ मनोज कुमार पंसारी ने कहा, "इस क्षेत्र में हमारा सफर बेहद शानदार रहा है, हमने महज एक उपकरण बनाने वाली कंपनी के रूप में शुरुआत की थी और अब ऐसी कंपनी का रूप लेने जा रहे हैं जो एक ही स्थान पर विभिन्न श्रेणियों के उत्पाद पेश करेगी।"
एस्ट्रम इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया प्रा. लि. के सीईओ रोहित अग्रवाल ने कहा, "भारतीय उपभोक्ता बाजार अंतरराष्ट्रीय व्यापार और उम्मीदों को भी आगे बढ़ा रहा है। यह हमारे लिए एक प्रमुख बाजार रहेगा। वर्ष 2008 से ही हम एक मजबूत ब्रांड रहे हैं जिसकी उपस्थिति 5 महाद्वीपों के 20 देशों में है। एस्ट्रम एक ऐसा ब्रांड है जो नए अविष्कारों, आधुनिक एवं भरोसेमंद तकनीक के लिए पहचाना जाता है।"
एस्ट्रम इलेक्ट्रॉनिक्स के नए उत्पाद
विशेष रूप से आईटी इंडस्ट्री के लिए आईटी उपकरण
मोबिलिटी, आईटी, म्यूज़िक आदि क्षेत्रों के लिए ऑडियो
ऑडियो, वीडियो, आईटी, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे क्षेत्रों के लिए केबल एवं एडैप्टर और एप्पल तथा एंड्रॉयड स्मार्टफोन के लिए उपयुक्त पैसिव एवं एक्टिव एडैप्टर
वियरेबल एवं स्मार्ट उपकरण जैसे एक्शन कैमरा, स्मार्ट लॉक, वीआर हेडसेट, स्मार्ट वॉच, स्मार्ट बैंड, स्मार्ट डिजिटल स्केल आदि

Trending Videos
एस्ट्रम की उत्पाद रेंज में जुड़ने वाले नए उत्पादों में मोबाइल एक्सेसरीज, स्मार्ट लाइफस्टाइल प्रोडक्ट्स, आईटी के लिए आईटी उपकरण एवं केबल, ऑडियो, वीडियो, मोबाइल सेगमेंट और सबसे खास एलईडी लाइट सेगमेंट शामिल होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
एस्ट्रम होल्डिंग्स लि. (हांग कांग) के सीईओ मनोज कुमार पंसारी ने कहा, "इस क्षेत्र में हमारा सफर बेहद शानदार रहा है, हमने महज एक उपकरण बनाने वाली कंपनी के रूप में शुरुआत की थी और अब ऐसी कंपनी का रूप लेने जा रहे हैं जो एक ही स्थान पर विभिन्न श्रेणियों के उत्पाद पेश करेगी।"
एस्ट्रम इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया प्रा. लि. के सीईओ रोहित अग्रवाल ने कहा, "भारतीय उपभोक्ता बाजार अंतरराष्ट्रीय व्यापार और उम्मीदों को भी आगे बढ़ा रहा है। यह हमारे लिए एक प्रमुख बाजार रहेगा। वर्ष 2008 से ही हम एक मजबूत ब्रांड रहे हैं जिसकी उपस्थिति 5 महाद्वीपों के 20 देशों में है। एस्ट्रम एक ऐसा ब्रांड है जो नए अविष्कारों, आधुनिक एवं भरोसेमंद तकनीक के लिए पहचाना जाता है।"
एस्ट्रम इलेक्ट्रॉनिक्स के नए उत्पाद
विशेष रूप से आईटी इंडस्ट्री के लिए आईटी उपकरण
मोबिलिटी, आईटी, म्यूज़िक आदि क्षेत्रों के लिए ऑडियो
ऑडियो, वीडियो, आईटी, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे क्षेत्रों के लिए केबल एवं एडैप्टर और एप्पल तथा एंड्रॉयड स्मार्टफोन के लिए उपयुक्त पैसिव एवं एक्टिव एडैप्टर
वियरेबल एवं स्मार्ट उपकरण जैसे एक्शन कैमरा, स्मार्ट लॉक, वीआर हेडसेट, स्मार्ट वॉच, स्मार्ट बैंड, स्मार्ट डिजिटल स्केल आदि