{"_id":"64ba6ef6d23907a695044e55","slug":"boat-first-smart-ring-with-heart-rate-body-temperature-launching-in-india-soon-2023-07-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"घरेलू कंपनी boAt लॉन्च करेगी स्मार्ट रिंग, जानें इसकी खासियत","category":{"title":"Gadgets","title_hn":"गैजेट्स","slug":"gadgets"}}
घरेलू कंपनी boAt लॉन्च करेगी स्मार्ट रिंग, जानें इसकी खासियत
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Fri, 21 Jul 2023 05:11 PM IST
विज्ञापन
सार
boAt की स्मार्ट रिंग जल्द ही लॉन्च होगी। boAt की स्मार्ट रिंग सेरेमिक और मेटल की होगी। बोट की यह स्मार्ट रिंग वॉटर रेसिस्टेंट होगी। ऐसे में पानी में खराब होने की कोई संभावना नहीं होगी। इसे 5ATM की रेटिंग मिलेगी।

boAt Smart Ring
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
डायमंड रिंग का जमाना अब लद गया है। अब लोगों को हर चीज स्मार्ट ही चाहिए। स्मार्टफोन से लेकर स्मार्ट वॉच, स्मार्ट बल्ब और स्मार्ट टीवी तक ने लोगों के घरों में कब्जा कर लिया है। अब धीरे-धीरे लोग स्मार्ट रिंग की तरफ जा रहे हैं। बाजार की मांग को देखते हुए घरेलू कंपनी boAt ने स्मार्ट रिंग लॉन्च करने की प्लानिंग की है।

Trending Videos
boAt की स्मार्ट रिंग जल्द ही लॉन्च होगी। boAt की स्मार्ट रिंग सेरेमिक और मेटल की होगी। बोट की यह स्मार्ट रिंग वॉटर रेसिस्टेंट होगी। ऐसे में पानी में खराब होने की कोई संभावना नहीं होगी। इसे 5ATM की रेटिंग मिलेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके अलावा boAt की इस स्मार्ट रिंग के साथ कई सारे हेल्थ फीचर्स मिलेंगे जिनमें हार्ट रेट ट्रैकिंग, स्लीप मॉनिटरिंग, स्टेप काउंटर और कैलोरी बर्न आदि शामिल हैं। यह स्मार्ट रिंग ब्लड ऑक्सीजन के बारे में भी जानकारी देगी। इसके अलावा पीरियड को भी ट्रैक करेगी।
इस रिंग के साथ स्मार्ट टच कंट्रोल भी मिलता है। इसके साथ बोट रिंग एप का भी सपोर्ट मिलेगा जिसमें आप रिंग के स्टेटस को ट्रैक कर सकेंगे। बोट की इस रिंग को अमेजन इंडिया या फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध कराया जा सकता है।