सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Gadgets ›   Closed Activity Ring on Apple Watch Now get a free pin that you can collect from Apple Store

Apple Watch: एपल वॉच में आया बड़ा फीचर, फिटनेस के शौकीनों के लिए है तोहफा

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रदीप पाण्डेय Updated Wed, 16 Apr 2025 03:43 PM IST
विज्ञापन
सार

एपल वॉच की एक्टिविटी एप आपके दैनिक मूवमेंट और फिटनेस गोल्स को ट्रैक करने के लिए तीन रिंग्स दिखाती है। वहीं, आईफोन पर मौजूद Fitness एप यूजर्स को उनके एक्टिविटी प्रोग्रेस का विस्तृत विश्लेषण, ट्रेंड्स और अर्जित अवॉर्ड्स के साथ दिखाती है।

Closed Activity Ring on Apple Watch Now get a free pin that you can collect from Apple Store
Activity Ring on Apple Watch - फोटो : Apple
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

एपल वॉच के लोकप्रिय Activity Rings के 10 साल पूरे होने पर कंपनी ने एक खास ग्लोबल फिटनेस चैलेंज लॉन्च किया है। इस मौके पर जो यूजर्स 24 अप्रैल के दिन अपनी सभी तीन रिंग्स Move, Exercise और Stand पूरी तरह क्लोज करेंगे, उन्हें एक लिमिटेड-एडिशन "Global Close Your Rings Day" अवॉर्ड मिलेगा। इसके साथ ही यूजर्स को 10 एनिमेटेड स्टिकर्स और एक विशेष डिजिटल बैज भी मैसेज एप में इनाम स्वरूप मिलेगा।

Trending Videos

इतना ही नहीं, एपल ने इस एनिवर्सरी अवॉर्ड से प्रेरित एक फिजिकल पिन भी लॉन्च किया है। यह खास पिन दुनियाभर के एपल स्टोर्स में 24 अप्रैल से उपलब्ध होगी, लेकिन स्टॉक सीमित रहेगा, इसलिए पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर ही यह मिलेगा। एपल वॉच की एक्टिविटी एप आपके दैनिक मूवमेंट और फिटनेस गोल्स को ट्रैक करने के लिए तीन रिंग्स दिखाती है। वहीं, आईफोन पर मौजूद Fitness एप यूजर्स को उनके एक्टिविटी प्रोग्रेस का विस्तृत विश्लेषण, ट्रेंड्स और अर्जित अवॉर्ड्स के साथ दिखाती है।
विज्ञापन
विज्ञापन

पिछले एक दशक में एपल की एक्टिविटी न केवल फिटनेस ट्रैकिंग का जरिया बनीं, बल्कि यूजर्स के स्वास्थ्य और जीवनशैली के प्रति जागरूकता भी बढ़ाई। इस माइलस्टोन के मौके पर एपल ने अपनी हार्ट एंड मूवमेंट स्टडी की कुछ महत्वपूर्ण बातें साझा कीं, जिसमें 1.4 लाख से ज्यादा प्रतिभागियों के डेटा का विश्लेषण किया गया।

स्टडी के मुताबिक, जो लोग नियमित रूप से अपनी एक्टिविटी रिंग्स क्लोज करते हैं, उनमें नींद से जुड़ी समस्याएं, बढ़ा हुआ रेस्टिंग हार्ट रेट और तनाव के लक्षण काफी कम पाए गए। आंकड़ों के अनुसार ऐसे लोग 48% कम नींद की खराब क्वालिटी का सामना करते हैं। उनके रेस्टिंग हार्ट रेट बढ़ने की संभावना 73% तक कम होती है और तनाव के लक्षणों की रिपोर्टिंग में 57% तक कमी देखी गई। यह रुझान अलग-अलग उम्र और लिंग के यूजर्स में भी समान रूप से देखे गए।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest gadgets News apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed