Pixel 9a vs iPhone 16e: आपके लिए कौन सा होगा बेस्ट, कीमत से लेकर फीचर्स तक जानें
Google Pixel 9a का सीधा मुकाबला Apple iPhone 16e के साथ है जिसे पिछले महीने ही लॉन्च किया गया है। आइए समझते हैं कि Google Pixel 9a और iPhone 16e दोनों फोन में आपको क्या-क्या मिलता है और आपके लिए कौन-सा सौदा बेहतर होगा।


Please wait...

विस्तार
तमाम लीक्स के बाद Google ने अपने नए फोन Google Pixel 9a को भारत में लॉन्च कर दिया है। Google Pixel 9a के साथ महज 49,999 रुपये में पावरपैक परफॉरमेंस देने का दावा किया गया है। Google Pixel 9a में Tensor G4 का इस्तेमाल किया गया है। यह वही प्रोसेसर है जिसके साथ Google Pixel 9 सीरीज को लॉन्च किया गया था। प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट में Google Pixel 9a का सीधा मुकाबला Apple iPhone 16e के साथ है जिसे पिछले महीने ही लॉन्च किया गया है। आइए समझते हैं कि Google Pixel 9a और iPhone 16e दोनों फोन में आपको क्या-क्या मिलता है और आपके लिए कौन-सा सौदा बेहतर होगा।
Google Pixel 9a vs Apple iPhone 16e: कीमत

- Google Pixel 9a की भारत में कीमत 49,999 रुपये रखी गई है। यह फोन केवल 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध होगा। कलर ऑप्शन्स की बात करें, तो यह Iris, Obsidian, Peony और Porcelain रंगों में आएगा। गूगल ने पुष्टि की है कि Pixel 9a भारत में अप्रैल में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा, लेकिन इसकी सटीक तारीख अभी घोषित नहीं की गई है।
- iPhone 16e की भारत में शुरुआती कीमत 59,900 रुपये है। इस कीमत में बेस यानी 128GB वाला मॉडल मिलेगा। वहीं 256GB की कीमत 69,900 रुपये और 512GB की कीमत 89,900 रुपये है। iPhone 16e को ब्लैक और व्हाइट कलर में खरीदा जा सकेगा।
Google Pixel 9a vs Apple iPhone 16e: प्रोसेसर

- Pixel 9a में Tensor G4 प्रोसेसर है जिसके साथ Titan M2 सिक्योरिटी को-प्रोसेसर भी है जो कि फोन की सिक्योरिटी के लिए है। इन्हीं प्रोसेसर का इस्तेमाल पिछले साल लॉन्च हुई Pixel 9 सीरीज में हुआ था। Pixel 9a के साथ Android 15 है और सात साल तक अपडेट का वादा है। फोन के साथ Gemini AI भी मिलता है।
- iPhone 16e की बात करें तो Apple ने iPhone 16e में 3nm A18 चिप का इस्तेमाल किया है, जो पहली बार सितंबर 2024 में iPhone 16 के साथ देखने को मिली थी। A18 6-कोर CPU और 4-कोर GPU पर तैयार किया गया है। इसमें भी एपल इंटेलिजेंस यानी एआई का सपोर्ट दिया गया है।
Google Pixel 9a vs Apple iPhone 16e: बैटरी और चार्जिंग

- Apple iPhone 16e की बैटरी का आकार आधिकारिक तौर पर नहीं बताया गया है, लेकिन यह iPhone 16 से बड़ी बैटरी के साथ आता है। इसमें C1 मॉडेम दिया गया है, जो बेहतर पावर एफिशिएंसी प्रदान करता है। इसके साथ 20W की चार्जिंग का सपोर्ट है।
- Pixel 9a की 5100mAh बैटरी ज्यादा बैकअप देने का दावा करती है। इसमें 23W वायर्ड चार्जिंग और 7.5W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट है। दोनों फोन के साथ चार्जर नहीं मिलता है। इसे आपको अलग से ही खरीदना होगा।
Google Pixel 9a vs Apple iPhone 16e: कैमरा

- Pixel 9a में 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जिसमें 1/2-इंच सेंसर, OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन), क्लोज़-लूप ऑटोफोकस और f/1.7 अपर्चर मिलता है। इसमें 8x Super Res Zoom का भी सपोर्ट है। इसके अलावा, फोन में 13-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया है, जिसका 120-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू और f/2.2 अपर्चर है। फ्रंट में 13-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है, जो f/2.2 अपर्चर के साथ आता है। Pixel 9a में AI-संचालित कैमरा सिस्टम दिया गया है, जो Magic Eraser, Night Sight और Best Take जैसे फीचर्स के साथ आता है।
- iPhone 16e में रियर पैनल पर 48 मेगापिक्सल का कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के साथ है और हैंडसेट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फ्रंट पर 12-मेगापिक्सल का ट्रूडेप्थ कैमरा भी है। इसमें फेस ID के लिए जरूरी सेंसर भी शामिल हैं। इसका Photonic Engine लो-लाइट परफॉर्मेंस को बेहतर बनाता है, जबकि इसका 4K Dolby Vision वीडियो क्वालिटी को बेहतरीन बनाता है।
Google Pixel 9a vs Apple iPhone 16e: डिजाइन और डिस्प्ले

- Pixel 9a में इसमें 6.3-इंच का pOLED Actua डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 60Hz से 120Hz के बीच बदलता रहता है। इस डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 2700 निट्स तक जाती है और यह Gorilla Glass 3 प्रोटेक्शन के साथ आता है।
- iPhone 16e का डिजाइन लगभग iPhone 14 जैसा ही है, जिसमें चौड़ा नॉच दिया गया है। इसमें 6.1-इंच का सुपर रेटिना XDR (1,170x2,532 पिक्सल) OLED स्क्रीन है, जिसमें 60Hz रिफ्रेश रेट और 800निट्स की पीक ब्राइटनेस है। डिस्प्ले में Apple की सिरेमिक शील्ड मैटेरियर का उपयोग किया गया है।
Google Pixel 9a vs Apple iPhone 16e: कौन है बेहतर

अगर आप एंड्रॉयड पसंद करते हैं और बेहतर डिस्प्ले, बैटरी लाइफ और किफायती दाम में फ्लैगशिप-लेवल परफॉर्मेंस चाहते हैं, तो Google Pixel 9a एक बेहतरीन विकल्प है।अगर आप iOS के फैन हैं और शानदार वीडियो रिकॉर्डिंग, टेलीफोटो कैमरा और बेहतर AI-संचालित परफॉर्मेंस चाहते हैं, तो iPhone 16e एक अच्छा विकल्प हो सकता है।
आपके लिए कौन सा फोन बेहतर है? अगर आपका बजट 50,000 रुपये के आसपास है और एंड्रॉयड का स्मूद एक्सपीरियंस चाहते हैं, तो Pixel 9a बेहतर डील है, लेकिन अगर आप iOS इकोसिस्टम में रहना चाहते हैं और कुछ अतिरिक्त पैसे खर्च कर सकते हैं, तो iPhone 16e पर विचार कर सकते हैं।