सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Gadgets ›   Google Pixel 9a With 48-Megapixel Rear Camera Tensor G4 Chip Launched in India

Google Pixel 9a: 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे के साथ गूगल का सस्ता फोन भारत में लॉन्च, मिलेगा यह प्रोसेसर

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रदीप पाण्डेय Updated Thu, 20 Mar 2025 11:42 AM IST
विज्ञापन
सार

Google Pixel 9a: फोन में 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है और यह 5100mAh की बैटरी के साथ आता है, जो 30 घंटे से अधिक की बैटरी लाइफ देने का दावा करता है। यह स्मार्टफोन Android 15 पर काम करता है और कंपनी के अनुसार, इसमें 7 वर्षों तक OS और सिक्योरिटी अपडेट्स मिलते रहेंगे।

Google Pixel 9a With 48-Megapixel Rear Camera Tensor G4 Chip Launched in India
Google Pixel 9a - फोटो : Google
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Google ने बुधवार को भारत और वैश्विक बाजारों में अपना नया Pixel 9a स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। यह फोन गूगल की मिड-रेंज "a" सीरीज का नया मॉडल है और इसमें वही Tensor G4 चिप दी गई है, जो पिछले साल Pixel 9 सीरीज के साथ आई थी। फोन में 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है और यह 5100mAh की बैटरी के साथ आता है, जो 30 घंटे से अधिक की बैटरी लाइफ देने का दावा करता है। यह स्मार्टफोन Android 15 पर काम करता है और कंपनी के अनुसार, इसमें 7 वर्षों तक OS और सिक्योरिटी अपडेट्स मिलते रहेंगे।

loader
Trending Videos

भारत में कीमत और उपलब्धता

Google Pixel 9a की भारत में कीमत 49,999 रुपये रखी गई है। यह फोन केवल 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध होगा। कलर ऑप्शन्स की बात करें, तो यह Iris, Obsidian, Peony और Porcelain रंगों में आएगा। गूगल ने पुष्टि की है कि Pixel 9a भारत में अप्रैल में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा, लेकिन इसकी सटीक तारीख अभी घोषित नहीं की गई है।

विज्ञापन
विज्ञापन

Google Pixel 9a के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

Google Pixel 9a With 48-Megapixel Rear Camera Tensor G4 Chip Launched in India
Google Pixel 9a - फोटो : Google

Pixel 9a एक डुअल सिम (Nano + eSIM) स्मार्टफोन है, जो Android 15 पर काम करता है। इसमें 6.3-इंच का pOLED Actua डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 60Hz से 120Hz के बीच बदलता रहता है। इस डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 2700 निट्स तक जाती है और यह Gorilla Glass 3 प्रोटेक्शन के साथ आता है।

प्रोसेसर और परफॉर्मेंस

Google Pixel 9a में Tensor G4 प्रोसेसर दिया गया है, जो Titan M2 सिक्योरिटी कोप्रोसेसर के साथ आता है। फोन में 8GB रैम और 256GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है, लेकिन इसमें माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट नहीं है।

कैमरा सेटअप

Pixel 9a में 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जिसमें 1/2-इंच सेंसर, OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन), क्लोज़-लूप ऑटोफोकस और f/1.7 अपर्चर मिलता है। इसमें 8x Super Res Zoom का भी सपोर्ट है। इसके अलावा, फोन में 13-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया है, जिसका 120-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू और f/2.2 अपर्चर है। फ्रंट में 13-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है, जो f/2.2 अपर्चर के साथ आता है।

बैटरी और कनेक्टिविटी

Pixel 9a में 5,100mAh की बैटरी दी गई है, जो 30 घंटे से अधिक बैटरी बैकअप देने का दावा करती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6E, Bluetooth 5.3, NFC, GPS, NavIC, USB 3.2 Type-C पोर्ट हैं। फोन में स्टीरियो स्पीकर्स और दो माइक्रोफोन दिए गए हैं। इसके अलावा, इसमें एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर, बैरोमीटर, एंबिएंट लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर भी मौजूद हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest gadgets News apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed