iPhone 17 Pro: नए फोन में मिलेगा एंड्रॉयड वाला यह फीचर, वीडियो रिकॉर्डिंग होगी आसान
पिछली रिपोर्ट्स के मुताबिक, iPhone 17 Pro में कैमरे का डिजाइन पूरी तरह बदला जा सकता है। अभी तक जो चौकोर आकार का कैमरा बंप देखने को मिलता था, उसकी जगह अब रेक्टैंगुलर या पिल-शेप मॉड्यूल आ सकता है। इससे डिवाइस को नया लुक मिलेगा और कैमरे की परफॉर्मेंस भी बेहतर हो सकती है।

विस्तार
यदि यह कहा जाए कि एपल फीचर के मामले में काफी स्लो है तो गलत नहीं होगा। एपल उन फीचर्स को अपने फोन में 5-10 साल बाद देता है और खूब तारीफ करता है। अब खबर है कि iPhone 17 Pro के साथ वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए एक नया फीचर आ रहा है जिसकी मदद से रियर और फ्रंट दोनों कैमरे से एक साथ रिकॉर्डिंग की जा सकेगी। एपल के लिए यह भले ही नया फीचर होगा लेकिन एंड्रॉयड में यह लंबे समय से है।

iPhone 17 Pro का डुअल-वीडियो रिकॉर्डिंग कैमरा फीचर
एक यूट्यूब वीडियो रिपोर्ट में दावा किया गया है कि आने वाले iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max में बिल्ट-इन डुअल-वीडियो रिकॉर्डिंग फीचर हो सकता है। इसके जरिए यूजर एक साथ फ्रंट और रियर कैमरे से वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे। फिलहाल यह सुविधा कुछ थर्ड-पार्टी एप्स (जैसे Snapchat) में उपलब्ध है, लेकिन एपल पहली बार इसे अपने नेटिव कैमरा एप में शामिल कर सकता है।
यह फीचर सैमसंग पहले से ही Galaxy S21 और नए डिवाइसेज में दे रहा है। इसके अलावा वनप्लस के फोन में भी यह फीचर है। इसमें पिक्चर-इन-पिक्चर इफेक्ट मिलेगा यानी यूजर फ्रंट कैमरे से अपनी रिएक्शन या कमेंट्री दिखा सकते हैं, जबकि रियर कैमरे से सामने की गतिविधियों को रिकॉर्ड कर सकते हैं, हालांकि एपल की ओर से इस फीचर को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, इसलिए इस खबर को फिलहाल एक अफवाह के रूप में ही लेना बेहतर होगा।
iPhone 17 Pro के कैमरे से जुड़ी अन्य उम्मीदें
पिछली रिपोर्ट्स के मुताबिक, iPhone 17 Pro में कैमरे का डिजाइन पूरी तरह बदला जा सकता है। अभी तक जो चौकोर आकार का कैमरा बंप देखने को मिलता था, उसकी जगह अब रेक्टैंगुलर या पिल-शेप मॉड्यूल आ सकता है। इससे डिवाइस को नया लुक मिलेगा और कैमरे की परफॉर्मेंस भी बेहतर हो सकती है।
- फ्रंट कैमरा: iPhone 17 सीरीज के सभी मॉडलों में 24-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होने की उम्मीद है, जो iPhone 16 Pro के 12-मेगापिक्सल कैमरे से कहीं बेहतर होगा। इससे सेल्फी और वीडियो कॉलिंग का अनुभव और अधिक शार्प और प्रोफेशनल हो जाएगा।
- रियर कैमरा: iPhone 17 Pro Max में तीन 48-मेगापिक्सल कैमरे हो सकते हैं- एक प्राइमरी कैमरा, एक अल्ट्रा-वाइड लेंस और एक टेट्राप्रिज़्म पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस। अगर यह जानकारी सही साबित होती है, तो यह पहली बार होगा जब किसी iPhone में सभी रियर कैमरे 48MP होंगे।