iPhone 17 Pro: कैमरे में देखने को मिलेंगे बड़े बदलाव, 48 मेगापिक्सल के होंगे तीनों लेंस
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Sat, 05 Apr 2025 11:59 AM IST
विज्ञापन
सार
यह बदलाव खासकर पोर्ट्रेट फोटोग्राफी के लिए किया गया है, जिससे फोटो क्वालिटी और डेप्थ में सुधार देखने को मिलेगा। नए मॉडल्स में मैक्सिमम 3.5x ऑप्टिकल जूम मिलने की संभावना है, जो कि iPhone 16 Pro के 5x जूम से कम है, लेकिन अच्छी बात यह है कि in-sensor crop zoom टेक्नोलॉजी की मदद से यूजर्स को 7x “lossless” डिजिटल जूम मिल सकता है।

iPhone 17 Pro
- फोटो : x.com/asherdipps