iPhone 17 Series: नौ सितंबर को हो सकती है लॉन्चिंग, यहां है बैटरी से लेकर कैमरे तक की जानकारी
ProMotion (डायनामिक रिफ्रेश रेट) केवल Pro वेरिएंट्स में ही रहेगा। iPhone 17 Pro और Pro Max में नया स्क्रैच और ग्लेयर रेसिस्टेंट डिस्प्ले लेयर हो सकता है। यह डिस्प्ले को तेज रोशनी में भी बेहतर विजिबिलिटी देगा। कुछ वैसा ही जैसा Samsung का Gorilla Glass Armor करता है।

विस्तार
Apple अपनी अगली सीरीज की iPhone 17 सीरीज लॉन्च करने के लिए तैयार है और यदि कंपनी अपने हर साल के पैटर्न को दोहराती है, तो यह इवेंट 9 या 10 सितंबर 2025 को हो सकता है। Apple आमतौर पर अमेरिका के लेबर डे के बाद दूसरे सप्ताह में iPhone लॉन्च करता है और पिछले 10 वर्षों में अधिकतर iPhone लॉन्च मंगलवार या बुधवार को हुए हैं, इसलिए इस बार भी यही संभावना जताई जा रही है।

iPhone 17 सीरीज में कौन-कौन से मॉडल होंगे?
- iPhone 17
- iPhone 17 Air
- iPhone 17 Pro
- iPhone 17 Pro Max
डिजाइन और डिस्प्ले में बदलाव
iPhone 17 Air और Pro मॉडल में बड़ा डिजाइन बदलाव देखने को मिल सकता है। कैमरा लेआउट अब वर्टिकल नहीं बल्कि हॉरिजॉन्टल (क्षैतिज) हो सकता है। iPhone 17 Air को लगभग 2 मिमी पतला बनाया जा सकता है, जिससे यह हल्का और अधिक कॉम्पैक्ट लगेगा। iPhone 17 का स्क्रीन साइज 6.1 इंच से बढ़कर 6.3 इंच हो सकता है।
पहली बार 120Hz रिफ्रेश रेट रेगुलर मॉडल्स में आ सकता है (अब तक यह फीचर सिर्फ Pro मॉडल्स तक सीमित था), हालांकि ProMotion (डायनामिक रिफ्रेश रेट) केवल Pro वेरिएंट्स में ही रहेगा। iPhone 17 Pro और Pro Max में नया स्क्रैच और ग्लेयर रेसिस्टेंट डिस्प्ले लेयर हो सकता है। यह डिस्प्ले को तेज रोशनी में भी बेहतर विजिबिलिटी देगा। कुछ वैसा ही जैसा Samsung का Gorilla Glass Armor करता है।
परफॉर्मेंस और हार्डवेयर
सभी मॉडल Apple के नए A19 चिपसेट से लैस होंगे। ऐसे में तेज परफॉर्मेंस और बेहतर बैटरी एफिशिएंसी मिलेगी। Vapour Chamber कूलिंग सिस्टम भी शामिल हो सकता है, जिससे गेमिंग और वीडियो एडिटिंग जैसी भारी टास्क में डिवाइस गर्म नहीं होगा। सभी मॉडल्स में Wi-Fi 7 सपोर्ट होगा, जो तेज और स्थिर इंटरनेट कनेक्टिविटी देगा। iPhone 17 Pro और Air में में 12GB तक रैम मिल सकती है, जबकि बेस मॉडल 8GB रैम के साथ आएगा।
कैमरा में बड़ा बदलाव
24MP फ्रंट कैमरा, जो मौजूदा 12MP से दोगुना होगा। रियर कैमरा (iPhone 17 स्टैंडर्ड) में 48MP मेन सेंसर मिल सकता है। कैमरे के साथ टेलीफोटो जूम मिलेगा। हाईब्रिड कैमरा फीचर्स केवल Pro वेरिएंट्स तक सीमित रहेंगे। iPhone 17 Pro Max में मैकेनिकल अपर्चर सिस्टम दिया जा सकता है, जो कम रोशनी और तेज धूप दोनों में बेहतरीन फोटो क्लिक करने में मदद करेगा।
बैटरी और चार्जिंग
बड़ी स्क्रीन के चलते बड़ी बैटरी की संभावना है। चार्जिंग स्पीड भी बढ़ाकर 35W की जा सकती है। यह Android की तुलना में अभी भी थोड़ा पीछे है, लेकिन iPhone के लिए यह एक सुधार माना जाएगा।