iPhone 17: iPhone 16 से बड़ी होगी नए आईफोन की डिस्प्ले, देखने को मिलेंगे कई नए बदलाव
EZ Fit टेम्पर्ड ग्लास की एक लिस्टिंग अमेजन इंडिया पर कुछ देर के लिए लाइव हुई थी, जिसमें iPhone 17, iPhone 17 Pro और iPhone 16 Pro के नाम एक साथ दिखे, हालांकि बाद में इसे हटा लिया गया, लेकिन इससे यह संकेत मिला कि तीनों फोन्स में 6.3 इंच का समान डिस्प्ले हो सकता है।

विस्तार
एपल के अगले iPhone लाइनअप में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। ताजा लीक के मुताबिक, iPhone 17 में न केवल बड़ी डिस्प्ले होगी, बल्कि यह ज्यादा स्मूद भी होगी। मशहूर टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने चीनी प्लेटफॉर्म Weibo पर जानकारी साझा करते हुए दावा किया कि iPhone 17 का बेस मॉडल 6.3 इंच के डिस्प्ले के साथ आएगा, जो कि अभी के iPhone 16 Pro के बराबर है।

स्क्रीन साइज में होगा बड़ा बदलाव
पहले भी खबरें आई थीं कि 2025 के iPhone लाइनअप में डिस्प्ले को लेकर बड़ा बदलाव होगा। ताजा लीक इस बात को और पक्का करते हैं। अगर यह जानकारी सही साबित होती है, तो यह iPhone के नॉन-प्रो मॉडल्स के लिए बड़ा अपग्रेड होगा।
Spigen की EZ Fit टेम्पर्ड ग्लास की एक लिस्टिंग अमेजन इंडिया पर कुछ देर के लिए लाइव हुई थी, जिसमें iPhone 17, iPhone 17 Pro और iPhone 16 Pro के नाम एक साथ दिखे, हालांकि बाद में इसे हटा लिया गया, लेकिन इससे यह संकेत मिला कि तीनों फोन्स में 6.3 इंच का समान डिस्प्ले हो सकता है।
120Hz रिफ्रेश रेट का मिलेगा सपोर्ट
iPhone 17 में स्क्रीन सिर्फ बड़ी ही नहीं होगी बल्कि ज्यादा स्मूद भी होगी। अभी तक iPhone 16 और iPhone 16 Plus जैसे नॉन-प्रो मॉडल्स में केवल 60Hz रिफ्रेश रेट मिलता है, लेकिन iPhone 17 में 120Hz LTPO OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। इससे स्क्रॉलिंग, ऐनिमेशन और डे-टू-डे यूज का अनुभव बेहद स्मूद होगा।
Pro फीचर्स अब भी रहेंगे एक्सक्लूसिव
हालांकि अच्छी बात ये है कि रिफ्रेश रेट बढ़ेगा, लेकिन Always-On Display और एडाप्टिव रिफ्रेश रेट (1Hz से 120Hz के बीच ऑटोमेटिक बदलाव) जैसी सुविधाएं सिर्फ Pro मॉडल्स तक ही सीमित रहेंगी। एपल अभी भी अपने नॉन-प्रो और प्रो मॉडल्स के बीच फीचर गैप बनाए रखना चाहता है।
बेहतर OLED पैनल मिलेगा
iPhone 17 और iPhone 17 Air में Samsung के लेटेस्ट M14 OLED पैनल का इस्तेमाल किया जाएगा। ये वही पैनल है जो iPhone 16 Pro और Pro Max में इस्तेमाल हो रहा है। इस पैनल से ब्राइटनेस ज्यादा होगी, बैटरी की खपत कम होगी और स्क्रीन की लाइफ भी बेहतर होगी।