iPhone Fold: पहले फोल्डेबल आईफोन में मिलेगी ऐसी डिस्प्ले, नई लीक में सामने आई डिजाइन
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Fri, 16 May 2025 10:13 AM IST
विज्ञापन
सार
यह बदलाव iPhone 18 Pro और 18 Pro Max में भी देखने को मिल सकता है, जहां Face ID सिस्टम को डिस्प्ले के नीचे शिफ्ट करने की वजह से डाइनैमिक आइलैंड को हटाकर पंच-होल कटआउट लाया जा सकता है। संभावना है कि iPhone Fold में यह कटआउट भी स्क्रीन के टॉप-लेफ्ट कॉर्नर पर होगा, जिससे डिजाइन में एकरूपता बनी रह सके।

foldable iphone
- फोटो : अमर उजाला