Samsung Unpacked 2025: ECG और ब्लड प्रेशर फीचर के साथ Galaxy Watch 8 सीरीज लॉन्च, जानें सभी स्पेसिफिकेशन
Galaxy Watch 8 सीरीज में Samsung का नया BioActive Sensor है, जो ऑप्टिकल, इलेक्ट्रिकल और बायोइलेक्ट्रिकल इम्पीडेंस सेंसर को एक साथ जोड़ता है। इसके अलावा वॉचेस में एक्सेलेरोमीटर, बैरोमीटर, जायरोस्कोप, जियोमैग्नेटिक सेंसर, लाइट सेंसर, टेंपरेचर सेंसर और Classic वर्जन में 3D हॉल सेंसर भी मौजूद हैं।


विस्तार
Samsung ने 9 जुलाई को हुए Galaxy Unpacked 2025 इवेंट के दौरान अपने नए स्मार्टवॉच लाइनअप Galaxy Watch 8 और Galaxy Watch 8 Classic को पेश किया। इन्हें Galaxy Z Fold 7 और Galaxy Z Flip 7 के साथ लॉन्च किया गया। नई स्मार्टवॉचेस स्क्वायर और सर्कल के कॉम्बिनेशन वाले “स्क्वॉर्कल” डिजाइन के साथ आई हैं। Galaxy Watch 8 दो साइज 40mm और 44mm में आती है, जबकि Galaxy Watch 8 Classic केवल 46mm वेरिएंट में उपलब्ध है। ये दोनों Exynos W1000 चिपसेट से लैस हैं और One UI 8 Watch (Wear OS 6) पर चलती हैं।
स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
Galaxy Watch 8 और Watch 8 Classic दोनों ही One UI 8.0 Watch (Wear OS 6) पर चलती हैं। Watch 8 को एल्युमिनियम बिल्ड और सैफायर ग्लास कोटिंग के साथ पेश किया गया है, जबकि Watch 8 Classic स्टेनलेस स्टील केसिंग और सैफायर ग्लास कोटिंग के साथ आती है।
Samsung Unpacked 2025: Galaxy Z Fold 7 भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
दोनों सीरीज में Super AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 327ppi पिक्सल डेंसिटी और 3,000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस है। Watch 8 का 40mm मॉडल 1.34 इंच (438x438 पिक्सल) डिस्प्ले के साथ आता है, जबकि 44mm वेरिएंट में 1.47 इंच (480x480 पिक्सल) की स्क्रीन मिलती है। Watch 8 Classic में भी 1.34 इंच की डिस्प्ले दी गई है।
सभी वेरिएंट Exynos W1000 चिपसेट से लैस हैं। Watch 8 Classic में 64GB स्टोरेज और 2GB रैम दी गई है, जबकि Watch 8 में 32GB स्टोरेज और 2GB रैम मिलता है। Classic वर्जन में एक Quick Button है, जिससे यूजर ऐप्स या फीचर्स को शॉर्टकट से एक्सेस कर सकते हैं। इसके अलावा इसमें एक रोटेटिंग बेज़ल भी है, जिससे यूजर इंटरफेस को स्क्रॉल कर सकते हैं।
बैटरी
बैटरी की बात करें तो Galaxy Watch 8 के 40mm मॉडल में 325mAh और 44mm मॉडल में 435mAh बैटरी है। वहीं, Watch 8 Classic में 445mAh बैटरी दी गई है। सभी वॉचेस MIL-STD-810H मिलिट्री ग्रेड ड्यूरेबिलिटी और IP68 रेटिंग के साथ आती हैं।
Galaxy Watch 8 सीरीज में Samsung का नया BioActive Sensor है, जो ऑप्टिकल, इलेक्ट्रिकल और बायोइलेक्ट्रिकल इम्पीडेंस सेंसर को एक साथ जोड़ता है। इसके अलावा वॉचेस में एक्सेलेरोमीटर, बैरोमीटर, जायरोस्कोप, जियोमैग्नेटिक सेंसर, लाइट सेंसर, टेंपरेचर सेंसर और Classic वर्जन में 3D हॉल सेंसर भी मौजूद हैं।
Samsung Unpacked 2025: Galaxy Z Fold 7 भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
स्वास्थ्य और फिटनेस फीचर्स की बात करें तो इनमें हार्ट रेट मॉनिटरिंग, ECG, स्लीप एनालिसिस, स्ट्रेस ट्रैकिंग, AGES इंडेक्स मॉनिटरिंग, फॉल डिटेक्शन, बॉडी कंपोजिशन और ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स शामिल हैं।
भारत में कीमत और उपलब्धता
Galaxy Watch 8 के 40mm ब्लूटूथ वर्जन की कीमत 32,999 रुपये और 44mm वर्जन की 35,999 रुपये है। वहीं, 40mm LTE वेरिएंट 36,999 रुपये और 44mm LTE वेरिएंट 39,999 रुपये में मिलेगा। Galaxy Watch 8 Classic के 46mm ब्लूटूथ मॉडल की कीमत 46,999 रुपये रखी गई है, जबकि इसका LTE वर्जन 50,999 रुपये में मिलेगा। Galaxy Watch 8 ग्रेफाइट और सिल्वर रंगों में, जबकि Watch 8 Classic ब्लैक और वाइट रंगों में उपलब्ध होगी। ये दोनों वॉचेस आज से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हैं और इनकी बिक्री 25 जुलाई से शुरू होगी।