सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Gadgets ›   Samsung Unpacked 2025 Galaxy Z Flip 7 with 4.1-inch cover display launched in India price and specifications

Samsung Unpacked 2025: 4.1 इंच की कवर डिस्प्ले के साथ Galaxy Z Flip 7 भारत में लॉन्च

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रदीप पाण्डेय Updated Thu, 10 Jul 2025 09:54 AM IST
विज्ञापन
सार

Galaxy Z Flip 7 की प्री-बुकिंग सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू हो चुकी है और इसकी बिक्री 25 जुलाई से शुरू होगी। जो ग्राहक 12 जुलाई से पहले प्री-ऑर्डर करते हैं, उन्हें 512GB वेरिएंट 256GB वेरिएंट की कीमत पर उपलब्ध कराया जाएगा।

Samsung Unpacked 2025 Galaxy Z Flip 7 with 4.1-inch cover display launched in India price and specifications
Samsung Galaxy Z Flip 7 - फोटो : samsung
loader

विस्तार
Follow Us

सैमसंग ने बुधवार को अपने Unpacked 2025 इवेंट के दौरान Galaxy Z Fold 7 और Galaxy Z Flip 7 FE के साथ भारत समेत वैश्विक स्तर पर Galaxy Z Flip 7 को लॉन्च कर दिया। यह नया क्लैमशेल फोल्डेबल स्मार्टफोन Exynos 2500 चिपसेट से लैस है और इसमें पिछली पीढ़ी यानी Galaxy Z Flip 6 की तुलना में एक नया, बड़ा 4.1 इंच का कवर डिस्प्ले दिया गया है। नई स्क्रीन अब फोल्डर के आकार की न होकर एज-टू-एज है। यह सैमसंग के शुरुआती फोनों में से एक है जो Android 16 आधारित One UI 8 के साथ आता है। फोन जब पूरी तरह अनफोल्ड होता है, तो इसकी मोटाई महज 6.5mm होती है, जो Flip 6 की 6.9mm मोटाई से भी पतला है।

विज्ञापन
Trending Videos

Samsung Galaxy Z Flip 7 की भारत में कीमत

स्टोरेज वाला वेरिएंट 1,21,999 रुपये में मिलेगा। यह स्मार्टफोन Blue Shadow, Coral Red, Jetblack और Mint कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। मिंट कलर सिर्फ Samsung India की वेबसाइट पर ही मिलेगा। Galaxy Z Flip 7 की प्री-बुकिंग सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू हो चुकी है और इसकी बिक्री 25 जुलाई से शुरू होगी। जो ग्राहक 12 जुलाई से पहले प्री-ऑर्डर करते हैं, उन्हें 512GB वेरिएंट 256GB वेरिएंट की कीमत पर उपलब्ध कराया जाएगा।

Samsung Unpacked 2025: Galaxy Z Fold 7 भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

विज्ञापन
विज्ञापन

Samsung Galaxy Z Flip 7 की स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

Galaxy Z Flip 7 में 6.9 इंच की फुल HD+ डायनामिक AMOLED 2X मेन फोल्डेबल स्क्रीन दी गई है, जबकि बाहर की ओर 4.1 इंच की सुपर AMOLED कवर स्क्रीन मिलती है। दोनों ही डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 2,600 निट्स ब्राइटनेस तक सपोर्ट करते हैं। कवर स्क्रीन को गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 की सुरक्षा मिलती है। यह डिवाइस 3nm तकनीक पर आधारित सैमसंग के इन-हाउस Exynos 2500 प्रोसेसर से संचालित होता है। फोन में 12GB रैम और अधिकतम 512GB स्टोरेज का विकल्प दिया गया है।

Samsung Galaxy Z Flip 7 कैमरा

कैमरा की बात करें तो Galaxy Z Flip 7 में पीछे की ओर डुअल कैमरा सेटअप है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी वाइड-एंगल सेंसर है जो 2x ऑप्टिकल क्वालिटी जूम सपोर्ट करता है और दूसरा 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा है। मेन डिस्प्ले के टॉप पर 10 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी मौजूद है।

फोन में Samsung का ProVisual Engine दिया गया है, जिसमें कई AI आधारित इमेजिंग और एडिटिंग टूल्स हैं। इसके अलावा, इसमें AI फीचर्स जैसे Transcript Assist, Note Assist, Call Assist और Live Translation भी शामिल हैं। साथ ही यह Google Gemini इंटीग्रेशन, Circle to Search और अन्य प्रोडक्टिविटी टूल्स जैसे Now Bar और Now Brief के साथ आता है। Now Bar एक फ्लोटिंग बार है जो म्यूजिक कंट्रोल, नोटिफिकेशन और अन्य फीचर्स को आसान बनाता है, जबकि Now Brief यूजर को दिनभर के शेड्यूल की जानकारी सीधे कवर स्क्रीन पर दिखाता है।

Samsung Galaxy Z Flip 7 बैटरी

Galaxy Z Flip 7 में 4,300mAh की बैटरी दी गई है, जो लंबे समय तक इस्तेमाल की सुविधा देती है। इसमें मजबूत Armor Aluminium मिडल फ्रेम और नया Armor FlexHinge दिया गया है, जो Flip 6 की तुलना में पतला है। फोन IP48 डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंट सर्टिफिकेशन के साथ आता है। यह अनफोल्ड होने पर 6.5mm मोटा, फोल्ड होने पर 13.7mm मोटा होता है और इसका वजन 188 ग्राम है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest gadgets News apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed