Samsung Unpacked 2025: Galaxy Z Fold 7 भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
Galaxy Z Fold 7 को पहले के मुकाबले हल्का और पतला बनाया गया है। Galaxy Z Fold 7 महज 4.2mm पतला है और इसका कुल वजन 215 ग्राम है। Galaxy Z Fold 7 में 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास Ceramic 2 की प्रोटेक्शन है।

विस्तार
सैमसंग ने अपने मेगा इवेंट गैलेक्सी अनपैक्ड 2025 में Samsung Galaxy Z Fold 7 को लॉन्च कर दिया है। इसके साथ बुक स्टाइल फोल्डेबल डिजाइन मिलती है। Galaxy Z Fold 7 में Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर मिलता है। Galaxy Z Fold 7 को पहले के मुकाबले हल्का और पतला बनाया गया है। Galaxy Z Fold 7 महज 4.2mm पतला है और इसका कुल वजन 215 ग्राम है। Galaxy Z Fold 7 में 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास Ceramic 2 की प्रोटेक्शन है।

Samsung Galaxy Z Fold 7 की भारत में कीमत
Samsung Galaxy Z Fold 7 की शुरुआती कीमत 1,74,999 रुपये है। यह कीमत 12GB रैम + 256GB स्टोरेज की है। वहीं 12GB + 512GB और 16GB + 1TB वेरिएंट की कीमत क्रमशः 1,86,999 रुपये और 2,16,999 रुपये है। यह फोन ब्लू शैडो, जेटब्लैक और सिल्वर शैडो रंगों में उपलब्ध होगा, जबकि मिंट कलर वेरिएंट केवल ऑनलाइन उपलब्ध रहेगा।
Galaxy Z Fold 7 की प्री-बुकिंग सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू हो चुकी है और इसकी बिक्री 25 जुलाई से शुरू होगी। कंपनी ने प्री-ऑर्डर ऑफर के तहत 12GB + 512GB वेरिएंट को 256GB वेरिएंट की कीमत पर उपलब्ध कराने की घोषणा की है, जो केवल 12 जुलाई तक मान्य है।
Samsung Galaxy Z Fold 7 की स्पेसिफिकेशन
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यह डुअल-सिम फोन एंड्रॉयड 16 पर आधारित One UI 8 पर चलता है। इसके अंदर की स्क्रीन 8 इंच की QXGA+ (1,968x2,184 पिक्सल) डायनामिक AMOLED 2X इनफिनिटी फ्लेक्स डिस्प्ले है, जो 120Hz एडेप्टिव रिफ्रेश रेट, 368ppi पिक्सल डेंसिटी और 2,600 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आती है। बाहरी स्क्रीन 6.5 इंच की फुल HD+ (1,080x2,520 पिक्सल) डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 21:9 है और इसमें 422ppi डेंसिटी मिलती है। कवर डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास सेरेमिक 2 और पीछे की तरफ गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 की सुरक्षा दी गई है।
इसमें स्नैपड्रैगन 8 एलाइट फॉर गैलेक्सी चिपसेट दिया गया है और इसमें अधिकतम 16GB रैम मिलती है। साथ ही इसमें AI आधारित फीचर्स जैसे Gemini Live, AI Results View, Circle to Search, Drawing Assist और Writing Assist शामिल हैं। फोन में मजबूत Armor FlexHinge और Armor Aluminum फ्रेम दिया गया है, और यह IP48 रेटिंग के साथ वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट भी है।
Samsung Galaxy Z Fold 7 का कैमरा
कैमरे की बात करें तो Galaxy Z Fold 7 में 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जिसमें क्वाड पिक्सल ऑटोफोकस, OIS और 85 डिग्री का फील्ड ऑफ व्यू है। इसके साथ 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस भी है, जो 3x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट करता है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें कवर स्क्रीन और इनर स्क्रीन दोनों पर 10-10 मेगापिक्सल के कैमरे हैं। इसके अलावा नया ProVisual Engine भी शामिल है।
Samsung Galaxy Z Fold 7 की बैटरी
Galaxy Z Fold 7 का डिजाइन इसके पिछले वर्जन की तुलना में ज्यादा पतला और हल्का है। यह अनफोल्डेड स्थिति में 4.2mm और फोल्डेड स्थिति में 8.9mm मोटा है, जबकि इसका वजन 215 ग्राम है। तुलना करें तो Galaxy Z Fold 6 फोल्डेड स्थिति में 12.1mm मोटा और अनफोल्डेड में 5.6mm था, जिसका वजन 239 ग्राम था।