सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Gadgets ›   Smartwatch will tell you in advance if an earthquake is about to happen Google is making big preparations

Good News: स्मार्टवॉच पहले ही बता देगी कि भूकंप आने वाला है, गूगल कर रहा बड़ी तैयारी

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रदीप पाण्डेय Updated Sat, 14 Jun 2025 12:06 PM IST
विज्ञापन
सार

गूगल का यह सिस्टम विशेष भूकंपीय उपकरणों पर निर्भर नहीं रहता, बल्कि दुनियाभर में मौजूद लाखों एंड्रॉयड फोनों में पहले से मौजूद मोशन सेंसर का उपयोग करता है। जब किसी एक क्षेत्र के कई फोनों में एक साथ कंपन महसूस होती है, तो गूगल के सर्वर उस डेटा का विश्लेषण कर यह तय करते हैं कि वह भूकंप है या नहीं। 

Smartwatch will tell you in advance if an earthquake is about to happen Google is making big preparations
earthquake alert on smartwatch - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

गूगल की भूकंप चेतावनी सुविधा, जो अब तक केवल एंड्रॉयड स्मार्टफोन तक सीमित थी, अब Wear OS पर चलने वाली स्मार्टवॉचों में भी उपलब्ध कराई जा रही है। गूगल की हालिया सिस्टम रिलीज नोट्स के अनुसार, यह सुविधा अब उन यूजर्स को भी भूकंप की चेतावनी देगी जो Wear OS से लैस स्मार्टवॉच का इस्तेमाल करते हैं। गूगल की यह भूकंप पहचान प्रणाली पहली बार अगस्त 2020 में एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में शुरू की गई थी। समय के साथ इसे धीरे-धीरे कई क्षेत्रों में लागू किया गया और सितंबर 2023 में भारत भी इसका हिस्सा बन गया।

loader
Trending Videos

कैसे काम करता है यह सिस्टम?

गूगल का यह सिस्टम विशेष भूकंपीय उपकरणों पर निर्भर नहीं रहता, बल्कि दुनियाभर में मौजूद लाखों एंड्रॉयड फोनों में पहले से मौजूद मोशन सेंसर का उपयोग करता है। जब किसी एक क्षेत्र के कई फोनों में एक साथ कंपन महसूस होती है, तो गूगल के सर्वर उस डेटा का विश्लेषण कर यह तय करते हैं कि वह भूकंप है या नहीं। 

यदि पुष्टि हो जाती है, तो नजदीकी यूजर्स को कुछ सेकंड पहले ही चेतावनी भेज दी जाती है। इस चेतावनी में भूकंप की अनुमानित तीव्रता और उपकेंद्र (एपिसेंटर) से दूरी दिखाई जाती है। ये कुछ सेकंड की सूचना भी लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने या सतर्क होने का मौका देती है।

विज्ञापन
विज्ञापन

अब स्मार्टवॉच पर भी अलर्ट

गूगल के अनुसार, Wear OS पर चलने वाली स्मार्टवॉचों को अब यह सुविधा मिलने वाली है। इसका मतलब यह है कि यदि आपका फोन आपके पास नहीं है या साइलेंट मोड पर है, तब भी आपकी स्मार्टवॉच आपकी कलाई पर कंपन या अलर्ट के जरिए आपको भूकंप की जानकारी दे सकती है। विशेषकर वे यूजर्स जिनके पास LTE-सक्षम स्मार्टवॉच है और जो फोन के बिना बाहर रहते हैं, उनके लिए यह सुविधा और भी ज्यादा उपयोगी साबित हो सकती है।

फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि स्मार्टवॉच पर अलर्ट किस तरह दिखाई देंगे, लेकिन संभावना है कि ये फोन पर मिलने वाले अलर्ट के समान होंगे यानी तीव्रता और उपकेंद्र से दूरी जैसी जानकारी के साथ। छोटे भूकंप के लिए हल्का अलर्ट मिलेगा, जबकि बड़े झटकों के लिए तेज आवाज और विजुअल वार्निंग भी मिल सकती है, चाहे 'डू नॉट डिस्टर्ब' मोड ऑन ही क्यों न हो।

भारत में कब तक आएगी यह सुविधा?

फिलहाल, भारत में इस स्मार्टवॉच फीचर के लॉन्च को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। संभव है कि एंड्रॉयड फोनों की तरह यह सुविधा भी चरणबद्ध तरीके से कुछ क्षेत्रों में पहले शुरू हो और बाद में व्यापक रूप से जारी की जाए। यह बड़ा अपडेट हो सकता है या बैकग्राउंड में धीरे-धीरे जोड़ा जा सकता है।

हालांकि यह सुविधा किसी आपदा को रोक नहीं सकती, लेकिन समय पर मिली चेतावनी जीवन बचाने में मददगार साबित हो सकती है। कुछ सेकंड की ही चेतावनी सही समय पर सही कदम उठाने का अवसर दे सकती है चाहे वह मेज के नीचे छिपना हो, खिड़की से दूर हटना हो या बस मानसिक रूप से तैयार होना।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest gadgets News apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed