{"_id":"68f0012d930d1edaca0f6e6d","slug":"32-sacks-full-of-illegal-firecrackers-seized-4-arrested-kasganj-news-c-175-1-agr1054-138391-2025-10-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Agra News: अवैध पटाखाें से भरी 32 बोरियां जब्त, 4 गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Agra News: अवैध पटाखाें से भरी 32 बोरियां जब्त, 4 गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Thu, 16 Oct 2025 01:46 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
कासगंज। दिवाली को लेकर पुलिस ने अवैध पटाखों की रोकथाम के लिए अभियान तेज कर दिया है। पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर अवैध पटाखों का निर्माण और बिक्री करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 32 बोरियों में भरे हुए अवैध पटाखे और 30 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री (बारूद) बरामद की है। माल को कब्जे में लेकर आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
दिवाली पर अवैध पटाखों की बिक्री पर सख्ती से नजर रखी जा रही है। पुलिस ने मोहल्ला नबाव निवासी वसीम को अशोक नगर जाने वाले रास्ते के पास बने ट्यूबवेल से गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 14 बोरी अवैध पटाखे बरामद हुए हैं। नगला बैनी जाने वाले मार्ग के पास बने कमरे में अवैध पटाखा निर्माण करते हुए तौफिक अंसारी निवासी मोहल्ला नवाब गली गद्दियान को गिरफ्तार किया है।
आरोपी के पास से 3 बोरी अवैध पटाखे बरामद हुए हैं। वहीं, नदरई निवासी पप्पू सिंह को नदरई में एक खेत पर ट्यूबवेल के पास अवैध पटाखों का निर्माण करते हुए गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से 14 बोरी अवैध पटाखे व 30 किलो बारूद बरामद हुआ है। वहीं, सहावर पुलिस ने गोविंद निवासी गांव अमोघपुर थाना नयागांव जनपद एटा को खितौली नहर पुल सहावर से गिरफ्तार किया।
उसके पास से 1 बोरी अवैध पटाखे बरामद हुए हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है। एएसपी सुशील कुमार ने बताया कि अवैध पटाखा निर्माण व बिक्री को रोकने के लिए छापामार कार्रवाई की जा रही है। चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कार्रवाई की है।

Trending Videos
कासगंज। दिवाली को लेकर पुलिस ने अवैध पटाखों की रोकथाम के लिए अभियान तेज कर दिया है। पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर अवैध पटाखों का निर्माण और बिक्री करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 32 बोरियों में भरे हुए अवैध पटाखे और 30 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री (बारूद) बरामद की है। माल को कब्जे में लेकर आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
दिवाली पर अवैध पटाखों की बिक्री पर सख्ती से नजर रखी जा रही है। पुलिस ने मोहल्ला नबाव निवासी वसीम को अशोक नगर जाने वाले रास्ते के पास बने ट्यूबवेल से गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 14 बोरी अवैध पटाखे बरामद हुए हैं। नगला बैनी जाने वाले मार्ग के पास बने कमरे में अवैध पटाखा निर्माण करते हुए तौफिक अंसारी निवासी मोहल्ला नवाब गली गद्दियान को गिरफ्तार किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोपी के पास से 3 बोरी अवैध पटाखे बरामद हुए हैं। वहीं, नदरई निवासी पप्पू सिंह को नदरई में एक खेत पर ट्यूबवेल के पास अवैध पटाखों का निर्माण करते हुए गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से 14 बोरी अवैध पटाखे व 30 किलो बारूद बरामद हुआ है। वहीं, सहावर पुलिस ने गोविंद निवासी गांव अमोघपुर थाना नयागांव जनपद एटा को खितौली नहर पुल सहावर से गिरफ्तार किया।
उसके पास से 1 बोरी अवैध पटाखे बरामद हुए हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है। एएसपी सुशील कुमार ने बताया कि अवैध पटाखा निर्माण व बिक्री को रोकने के लिए छापामार कार्रवाई की जा रही है। चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कार्रवाई की है।