{"_id":"68f07b8a6f62b4a66e0f9834","slug":"23-international-beauties-of-miss-teen-universe-2025-visit-taj-mahal-ahead-of-grand-finale-2025-10-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Taj Mahal: ताज पर फिदा 23 देशों की सुंदरियां, एक ही शब्द निकला...इट्स ब्यूटीफुल वाह ताज!","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Taj Mahal: ताज पर फिदा 23 देशों की सुंदरियां, एक ही शब्द निकला...इट्स ब्यूटीफुल वाह ताज!
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Thu, 16 Oct 2025 10:28 AM IST
विज्ञापन
सार
ताज का दीदार करने पहुंची 23 देशों की सुंदरियां स्मारक की खूबसूरती पर फिदा हो गईं। उन्होंने दुनिया के सातवें अजूबे को प्रकृति का बेमिसाल नमूना बताया।

मिस टीन यूनिवर्स 2025 की फाइनलिस्ट
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
मिस टीन यूनिवर्स 2025 की फाइनलिस्ट 23 देशों की विश्व सुंदरियों ने बुधवार को ताजमहल का दीदार किया। ग्रांड फिनाले से पहले सुंदरियों ने ताजमहल में फोटो सेशन कराया और ताजमहल की खूबसूरती को निहारा। दुनिया के सातवें अजूबे ताजमहल के रॉयल गेट से प्रवेश करते ही सुंदरियों ने ताज को प्रकृति का बेमिसाल नमूना बताया और मुंह से निकला इट्स ब्यूटीफुल वाह ताज!
तमाम सुंदरियां ताज की एक झलक पाते ही उछल पड़ी और ताज को निहारती रही। इस दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए। सुंदरियों ने जमकर फोटोग्राफी की और गाइड से ताजमहल के इतिहास, वास्तुकला और पच्चीकारी में प्रयुक्त किए गए बेशकीमती पत्थरों के साथ रखरखाव के बारे में भी चर्चा की। यमुना के साथ ही शाहजहां और मुमताज की असली कब्र के बारे में भी जानकारी ली।
''एक बार जरूर देखें प्यार के इस अद्भूत नमूने को''
मीडिया से बातचीत में मिस टीन अर्थ-2025 की भारतीय प्रतिभागी खुशी यादव ने कहा कि ये प्रकृति का एक अद्भूत नमूना है, ताज के दीदार के बाद मैं आश्चर्यचकित हूं। प्यार के इस अद्भूत नमूने को जिंदगी में एक बार हर इंसान को जरूर देखना चहिए। अपने वर्ल्ड टूर पे कई देश घूमने के बाद ताज को देखा लेकिन दावे के साथ कह सकती हूं ये दुनियाभर में अद्भुत कलाकारी व प्रेम का एक अनोखा नमूना है।
शनिवार को जयपुर में है ग्रांड फिनाले
जन संपर्क अधिकारी सर्वेश कश्यप ने बताया कि 18 अक्तूबर को जयपुर में ग्रांड फिनाले आयोजित किया जाएगा। इसमें जर्मनी की चियारा सोफी, भारत की कैरिसा बोपन्ना, बहामास की तात्याना वीवर, चिली की कियारा फुएंतेल्बा, कोलंबिया की गैब्रिएला एस्पिनोसा, कोस्टा रिका की मिया निकोल ब्राउन, क्यूबा की डेनिएला कैसानोवा, डोमिककन गणराज्य की मैडिसन ओलिवेरा, इंडोनेशिया की बेल्वा एंजेलिन गीता, मेक्सिको की लिजबेथ लेडेज्मा, मोरक्को की मलक खद्दली, नेपाल की जैस्मीन ठाकुरी, नीदरलैंड की इसाबेला लोबेटन, फिलीपींस की चियारा गॉट्सचॉक, सिएरा की लिलिया सिरिण्क, स्पेन की लुइसाना मैथ्यूस, तुर्क की जुली लुइस, युगांडा की टायरा अबोक, इंग्लैंड की ब्रुक अयेर, अमेरिका की सबरीना फ्रुक्टस, वेनेजुएला की अमीरा मोरेनो, जिम्बाब्वे की कीमती इसेकी और केन्या की आइवी हिस्सा लेंगी।

Trending Videos
तमाम सुंदरियां ताज की एक झलक पाते ही उछल पड़ी और ताज को निहारती रही। इस दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए। सुंदरियों ने जमकर फोटोग्राफी की और गाइड से ताजमहल के इतिहास, वास्तुकला और पच्चीकारी में प्रयुक्त किए गए बेशकीमती पत्थरों के साथ रखरखाव के बारे में भी चर्चा की। यमुना के साथ ही शाहजहां और मुमताज की असली कब्र के बारे में भी जानकारी ली।
विज्ञापन
विज्ञापन
''एक बार जरूर देखें प्यार के इस अद्भूत नमूने को''
मीडिया से बातचीत में मिस टीन अर्थ-2025 की भारतीय प्रतिभागी खुशी यादव ने कहा कि ये प्रकृति का एक अद्भूत नमूना है, ताज के दीदार के बाद मैं आश्चर्यचकित हूं। प्यार के इस अद्भूत नमूने को जिंदगी में एक बार हर इंसान को जरूर देखना चहिए। अपने वर्ल्ड टूर पे कई देश घूमने के बाद ताज को देखा लेकिन दावे के साथ कह सकती हूं ये दुनियाभर में अद्भुत कलाकारी व प्रेम का एक अनोखा नमूना है।
शनिवार को जयपुर में है ग्रांड फिनाले
जन संपर्क अधिकारी सर्वेश कश्यप ने बताया कि 18 अक्तूबर को जयपुर में ग्रांड फिनाले आयोजित किया जाएगा। इसमें जर्मनी की चियारा सोफी, भारत की कैरिसा बोपन्ना, बहामास की तात्याना वीवर, चिली की कियारा फुएंतेल्बा, कोलंबिया की गैब्रिएला एस्पिनोसा, कोस्टा रिका की मिया निकोल ब्राउन, क्यूबा की डेनिएला कैसानोवा, डोमिककन गणराज्य की मैडिसन ओलिवेरा, इंडोनेशिया की बेल्वा एंजेलिन गीता, मेक्सिको की लिजबेथ लेडेज्मा, मोरक्को की मलक खद्दली, नेपाल की जैस्मीन ठाकुरी, नीदरलैंड की इसाबेला लोबेटन, फिलीपींस की चियारा गॉट्सचॉक, सिएरा की लिलिया सिरिण्क, स्पेन की लुइसाना मैथ्यूस, तुर्क की जुली लुइस, युगांडा की टायरा अबोक, इंग्लैंड की ब्रुक अयेर, अमेरिका की सबरीना फ्रुक्टस, वेनेजुएला की अमीरा मोरेनो, जिम्बाब्वे की कीमती इसेकी और केन्या की आइवी हिस्सा लेंगी।