{"_id":"68f06d08df1393967605b966","slug":"tragic-accident-in-ramraghu-ananda-phase-2-apartment-child-falls-from-balcony-2025-10-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: अपार्टमेंट की 7वीं मंजिल से गिरी 5 साल की बच्ची, मौत से परिजनों में कोहराम: सऊदी अरब में इंजीनियर हैं पिता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: अपार्टमेंट की 7वीं मंजिल से गिरी 5 साल की बच्ची, मौत से परिजनों में कोहराम: सऊदी अरब में इंजीनियर हैं पिता
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Thu, 16 Oct 2025 09:26 AM IST
विज्ञापन
सार
आगरा के सिकंदरा स्थित रामरघु आनंदा फेज-2 में दर्दनाक हादसा हो गया। अपार्टमेंट की सातवीं मंजिल के गिरकर पांच साल की मासूम की मौत हो गई।

अपार्टमेंट
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
आगरा के सिकंदरा स्थित रामरघु आनंदा फेज-2 अपार्टमेंट की सातवीं मंजिल से गिरकर बुधवार सुबह पांच साल की बच्ची अनाहिता की मौत हो गई। गार्ड ने पुलिस को सूचना दी। बच्ची के पिता सऊदी अरब में इंजीनियर हैं। मां घर से मार्निंग वाॅक पर निकल रही थीं। फिलहाल सीसीटीवी कैमरों के फुटेज से कुछ खास जानकारी हाथ नहीं लगी है।
बुलंदशहर, खुर्जा स्थित मुरारी नगर निवासी मनोज प्रताप सिंह का परिवार हाल में राम रघु आनंदा फेज-2 अपार्टमेंट में रह रहा है। पत्नी धारणा सिंह सैंया के एक विद्यालय में शिक्षक हैं। उनका एक ढाई साल का बेटा और बेटी थी। मनोज प्रताप सऊदी अरब की रिफाइनरी में इंजीनियर हैं।
बुधवार सुबह करीब 4:15 बजे बेटी अनाहिता सातवीं मंजिल पर फ्लैट की बालकनी से गिर गई। बच्ची की चीख सुन चौकीदार दौड़े। अपार्टमेंट के लोग एकत्रित हो गए। बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर थाना सिकंदरा पुलिस के साथ एसीपी संजय महाडिक अक्षय और डीसीपी सोनम कुमार पहुंचे।
बच्ची के गिरने वाली जगह का मुआयना किया गया। उन्होंने कुछ लोगों से पूछताछ कर जानना चाहा कि इतनी जल्दी सुबह बच्ची बालकनी पर कैसे आई। कैसे वहां से गिर गई। मां ने पुलिस को बताया कि वह सुबह घर से मार्निंग वॉक पर निकली थीं। बच्ची बालकनी में रोते हुए आ गई और अचानक गिर गई।
एसीपी संजय महाडिक अक्षय ने बताया कि बच्ची के गिरने की सूचना पर पुलिस गई थी। हर तरह से बच्ची के गिरने की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम कराया है। उसकी रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह स्पष्ट हो जाएगी।

Trending Videos
बुलंदशहर, खुर्जा स्थित मुरारी नगर निवासी मनोज प्रताप सिंह का परिवार हाल में राम रघु आनंदा फेज-2 अपार्टमेंट में रह रहा है। पत्नी धारणा सिंह सैंया के एक विद्यालय में शिक्षक हैं। उनका एक ढाई साल का बेटा और बेटी थी। मनोज प्रताप सऊदी अरब की रिफाइनरी में इंजीनियर हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
बुधवार सुबह करीब 4:15 बजे बेटी अनाहिता सातवीं मंजिल पर फ्लैट की बालकनी से गिर गई। बच्ची की चीख सुन चौकीदार दौड़े। अपार्टमेंट के लोग एकत्रित हो गए। बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर थाना सिकंदरा पुलिस के साथ एसीपी संजय महाडिक अक्षय और डीसीपी सोनम कुमार पहुंचे।
बच्ची के गिरने वाली जगह का मुआयना किया गया। उन्होंने कुछ लोगों से पूछताछ कर जानना चाहा कि इतनी जल्दी सुबह बच्ची बालकनी पर कैसे आई। कैसे वहां से गिर गई। मां ने पुलिस को बताया कि वह सुबह घर से मार्निंग वॉक पर निकली थीं। बच्ची बालकनी में रोते हुए आ गई और अचानक गिर गई।
एसीपी संजय महाडिक अक्षय ने बताया कि बच्ची के गिरने की सूचना पर पुलिस गई थी। हर तरह से बच्ची के गिरने की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम कराया है। उसकी रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह स्पष्ट हो जाएगी।