यूपी चुनाव 2022: कांग्रेस प्रत्याशी ने हाईकोर्ट में दायर की याचिका, सोमवार को सुनवाई, लगाए कई आरोप
आगरा ग्रामीण विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी उपेंद्र सिंह ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। जिस पर सोमवार को सुनवाई है।

विस्तार
आगरा ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी उपेंद्र सिंह ने मतदान के बाद ईवीएम रखने के समय स्ट्रांग रूम की सीलिंग में लापरवाही के आरोप प्रशासन पर लगाए हैं। जिसके विरोध में हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है। सात मार्च को हाइकोर्ट याचिका पर सुनवाई करेगा।

आगरा जिले की सभी नौ विधानसभा सीटों के लिए 10 फरवरी को मतदान हुआ था। उस दिन देर रात तक मंडी समिति परिसर में स्ट्रांग रूम की सीलिंग प्रक्रिया की थी। ग्रामीण क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी उपेंद्र सिंह ने बताया कि सीलिंग के समय किसी दल का कोई प्रत्याशी या उसका एजेंट मौजूद नहीं था।
कांग्रेस प्रत्याशी ने लगाए ये आरोप
आरोप लगाया कि स्ट्रांग रूम के बाहर लगे कैमरों के तार निकले हुए थे। जिस पर आपत्ति जताई थी। प्रशासन ने सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग उपलब्ध नहीं कराई। जिसके विरोध में हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है। सात मार्च को हाईकोर्ट सुनवाई करेगा।
याचिका में प्रत्याशी ने जिलाधिकारी के अलावा एडीएम वित्त एवं राजस्व, रिटर्निंग आफिसर और एसएसपी को पक्षकार बनाया है। इससे पहले स्ट्रांग रूम सीलिंग के दूसरे दिन भी कांग्रेस प्रत्याशी ने मंडी समिति में विरोध दर्ज कराया था। परंतु सुरक्षा बलों ने उन्हें वहां से हटा दिया था।
ईवीएम की रखवाली को नेताओं ने तंबू में डाला डेरा
बाह के भदरौली स्थित एमआर महाविद्यालय में बने स्ट्रांग रूम में विधानसभा क्षेत्र की ईवीएम रखी हैं। सुरक्षा के लिए अर्धसैनिक बलों का पहरा है। इसके बावजूद राजनैतिकदलों के कार्यकर्ता तंबू तानकर ईवीएम की रखवाली को दिन रात डेरा जमाए हुए हैं। ईवीएम की सुरक्षा को लेकर वे कोई कोताही नहीं बरत रही हैं।
भाजपा प्रत्याशी विधायक पक्षालिका सिंह, सपा प्रत्याशी मधुसूदन शर्मा, बसपा प्रत्याशी नितिन वर्मा के समर्थक अपने अपने तंबू में डेरा जमाए हुए हैं। यहां आने जाने वालों की गतिविधियों पर उनकी नजर लगी है। इधर गांव की चौपालों पर हार जीत को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं।