{"_id":"69155218e5d12350f803540d","slug":"agra-metro-work-causes-night-traffic-chaos-on-mg-road-commuters-stuck-for-hours-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Agra Metro: रात में चल रहा मेट्रो का काम बना मुसीबत, एमजी रोड पर घंटों जाम में फंस रहे लोग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Agra Metro: रात में चल रहा मेट्रो का काम बना मुसीबत, एमजी रोड पर घंटों जाम में फंस रहे लोग
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Thu, 13 Nov 2025 09:05 AM IST
सार
आगरा के एमजी रोड पर रात में हो रहे मेट्रो के निर्माण कार्य से लोग परेशान हैं। यहां जाम में घंटों तक फंसना पड़ रहा है।
विज्ञापन
मेट्रो का काम बना मुसीबत
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
आगरा के एमजी रोड पर मेट्रो का निर्माण कार्य चल रहा है। डिवाइडर पर बैरिकेडिंग की गई है। दिन में वाहनों का दबाव बढ़ने पर लोगों को जाम की समस्या से दो चार होना पड़ता है। वहीं रात में मेट्रो की कई क्रेनों के कार्य करने की वजह से यातायात रोके जाने से परेशानी हो रही है। वाहनों को परिवर्तित मार्ग से निकलना पड़ता है। इससे पांच मिनट की दूरी तय करने में आधा घंटे तक का समय लग रहा है।
एमजी रोड पर दीवानी से लेकर प्रतापपुरा तक मेट्रो ने डिवाइडर पर बैरिकेडिंग की है। दिन में बैरिकेडिंग के अंदर ही कार्य चलता है। रात के समय डंपर और क्रेन से निर्माण सामग्री लेकर जाई जाती है। जिस समय क्रेन से कार्य किया जाता है, उस समय एमजी रोड पर ट्रैफिक रोक दिया जाता है। इस पर वाहनों को कलेक्ट्रेट की तरफ से पुलिस लाइन मार्ग, पंचकुइयां, कोठी मीना बाजार, लोहामंडी, मदिया कटरा होते हुए निकाला जाता है। वहीं हरीपर्वत से मदिया कटरा का रूट रहता है। इसके अलावा सेंट जोंस से घटिया, एसएन मेडिकल कालेज, मोती कटरा सहित अन्य रूट पर भी वाहन निकलते हैं। कार और अन्य वाहनों की संख्या अधिक होने की वजह से एमजी रोड पर वाहनों की लंबी लाइन लग रही है। एक से दो घंटे तक लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
डीसीपी ट्रैफिक सोनम कुमार ने बताया कि मेट्रो के कार्य और रूट डायवर्जन की जानकारी साझा करने के लिए एसीपी इमरान अहमद को जिम्मेदारी दी गई है। अगर मेट्रो की ओर से दिन या रात में कोई डायवर्जन किया जाएगा तो इसके बारे में पुलिस को अवगत कराना होगा। इस जानकारी को पुलिस सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों तक पहुंचाएगी। अगर कहीं डायवर्जन करना है तो यह भी पुलिस की मदद से कराया जाएगा।
हाईवे पर खोला नया कट फिर बंद
हाईवे पर गुरुद्वारा गुरु का ताल स्थित पत्थर घोड़ा के सामने खोला गया नया कट एक बार फिर बंद कर दिया गया। प्रकाश पर्व से पहले इस कट को खोला गया था। इसके बाद पेट्रोल पंप की तरफ वाले कट को बंद कर दिया गया। नए कट की वजह से हादसे का खतरा बढ़ गया। आरओबी पर भी गलत दिशा से वाहन निकलने लगे। इसे देखते हुए पुलिस ने कट को बंद कर दिया। अब फिर से पेट्रोल पंप की ओर वाले कट को खोल दिया गया है।
Trending Videos
एमजी रोड पर दीवानी से लेकर प्रतापपुरा तक मेट्रो ने डिवाइडर पर बैरिकेडिंग की है। दिन में बैरिकेडिंग के अंदर ही कार्य चलता है। रात के समय डंपर और क्रेन से निर्माण सामग्री लेकर जाई जाती है। जिस समय क्रेन से कार्य किया जाता है, उस समय एमजी रोड पर ट्रैफिक रोक दिया जाता है। इस पर वाहनों को कलेक्ट्रेट की तरफ से पुलिस लाइन मार्ग, पंचकुइयां, कोठी मीना बाजार, लोहामंडी, मदिया कटरा होते हुए निकाला जाता है। वहीं हरीपर्वत से मदिया कटरा का रूट रहता है। इसके अलावा सेंट जोंस से घटिया, एसएन मेडिकल कालेज, मोती कटरा सहित अन्य रूट पर भी वाहन निकलते हैं। कार और अन्य वाहनों की संख्या अधिक होने की वजह से एमजी रोड पर वाहनों की लंबी लाइन लग रही है। एक से दो घंटे तक लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
डीसीपी ट्रैफिक सोनम कुमार ने बताया कि मेट्रो के कार्य और रूट डायवर्जन की जानकारी साझा करने के लिए एसीपी इमरान अहमद को जिम्मेदारी दी गई है। अगर मेट्रो की ओर से दिन या रात में कोई डायवर्जन किया जाएगा तो इसके बारे में पुलिस को अवगत कराना होगा। इस जानकारी को पुलिस सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों तक पहुंचाएगी। अगर कहीं डायवर्जन करना है तो यह भी पुलिस की मदद से कराया जाएगा।
हाईवे पर खोला नया कट फिर बंद
हाईवे पर गुरुद्वारा गुरु का ताल स्थित पत्थर घोड़ा के सामने खोला गया नया कट एक बार फिर बंद कर दिया गया। प्रकाश पर्व से पहले इस कट को खोला गया था। इसके बाद पेट्रोल पंप की तरफ वाले कट को बंद कर दिया गया। नए कट की वजह से हादसे का खतरा बढ़ गया। आरओबी पर भी गलत दिशा से वाहन निकलने लगे। इसे देखते हुए पुलिस ने कट को बंद कर दिया। अब फिर से पेट्रोल पंप की ओर वाले कट को खोल दिया गया है।