{"_id":"61c08435afdb2b5f653dc851","slug":"agra-police-arrests-29-bookies-who-betting-on-mobile-app-crime-news","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"सख्ती: आगरा पुलिस ने चलाया अभियान, दो दिन में 29 सटोरिये गिरफ्तार, मादक पदार्थ भी बरामद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सख्ती: आगरा पुलिस ने चलाया अभियान, दो दिन में 29 सटोरिये गिरफ्तार, मादक पदार्थ भी बरामद
अमर उजाला ब्यूरो, आगरा
Published by: Abhishek Saxena
Updated Mon, 20 Dec 2021 06:55 PM IST
विज्ञापन
सार
आगरा में बुकी और सटोरियों में कई बड़े नाम हैं। इन पर पूर्व में कार्रवाई की जा चुकी है। मगर, शनिवार और रविवार को चले अभियान में बड़े सटोरिये और जुआरियों के नाम नहीं थे।

पुलिस ने पकड़े सट्टे के आरोपी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
शहर में पुलिस ने शनिवार और रविवार को जुआरी और सटोरियों की गिरफ्तारी का अभियान चलाया। गली-मोहल्लों में दबिश देकर 29 आरोपियों को पकड़ लिया। उनसे 26970 रुपये के साथ मादक पदार्थ भी बरामद किया।

Trending Videos
आईजी नचिकेता झा के निर्देश पर पुलिस ने जुआरियों, सटोरियों और मादक पदार्थ बेचने वालों की धरपकड़ का अभियान चलाया। शहर के थाना क्षेत्र में पुलिस ने कार्रवाई की।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे ज्यादा आरोपी हरीपर्वत सर्किल में 16 गिरफ्तार किए
एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि सबसे ज्यादा आरोपी हरीपर्वत सर्किल में 16 गिरफ्तार किए गए। आरोपियों से 23510 रुपये, साढ़े पांच किलोग्राम से अधिक गांजा, ताश के पत्ते, सट्टे की पर्ची बरामद की गईं। छत्ता सर्किल में छह आरोपियों से 12320 रुपये, नशे का पदार्थ, सट्टे की पर्ची, ताश, दो आधार कार्ड बरामद किए। सदर सर्किल में चार आरोपियों से 2.8 किलोग्राम नशे का पदार्थ बरामद किया गया। लोहामंडी से तीन आरोपियों से नशे का पदार्थ और 1140 रुपये बरामद किए। कोतवाली सर्किल में एक भी जुआरी, सटोरिया और मादक पदार्थ बेचने वाला नहीं पकड़ा गया।
नामी सटोरिये नहीं पकड़े गए
आगरा में बुकी और सटोरियों में कई बड़े नाम हैं। इन पर पूर्व में कार्रवाई की जा चुकी है। मगर, शनिवार और रविवार को चले अभियान में बड़े सटोरिये और जुआरियों के नाम नहीं थे। चर्चा है कि यह कार्रवाई सिर्फ गुर्गों तक ही सीमित रह गई।
फिर चलेगा अभियान
सटोरियों और जुआरियों की धरपकड़ का अभियान चलाया गया था। इसके बाद 29 आरोपियों को पकड़ लिया गया। उनसे पूछताछ में कई बड़े सटोरियों और जुआरियों के नामों का पता चला है। जल्द ही फिर अभियान चलाकर उनको भी गिरफ्तार किया जाएगा। - सुधीर कुमार सिंह, एसएसपी
आगरा में बुकी और सटोरियों में कई बड़े नाम हैं। इन पर पूर्व में कार्रवाई की जा चुकी है। मगर, शनिवार और रविवार को चले अभियान में बड़े सटोरिये और जुआरियों के नाम नहीं थे। चर्चा है कि यह कार्रवाई सिर्फ गुर्गों तक ही सीमित रह गई।
फिर चलेगा अभियान
सटोरियों और जुआरियों की धरपकड़ का अभियान चलाया गया था। इसके बाद 29 आरोपियों को पकड़ लिया गया। उनसे पूछताछ में कई बड़े सटोरियों और जुआरियों के नामों का पता चला है। जल्द ही फिर अभियान चलाकर उनको भी गिरफ्तार किया जाएगा। - सुधीर कुमार सिंह, एसएसपी