{"_id":"686757e0b503254bf40930cc","slug":"agra-s-new-township-plots-will-be-available-through-lottery-reservation-system-implemented-2025-07-04","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"आगरा की नई टाउनशिप: लाॅटरी से मिलेंगे प्लाॅट, आरक्षण व्यवस्था हुई लागू....सस्ते आवास लेने के लिए हो जाएं तैयार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
आगरा की नई टाउनशिप: लाॅटरी से मिलेंगे प्लाॅट, आरक्षण व्यवस्था हुई लागू....सस्ते आवास लेने के लिए हो जाएं तैयार
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Fri, 04 Jul 2025 09:56 AM IST
विज्ञापन
सार
नई टाउनशिप में लॉटरी से प्लॉट का आवंटन होगा। इसके लिए 54 फीसद आरक्षण व्यवस्था लागू की गई है। भूतपूर्व सैनिक, निगम और एडीए कर्मियों के लिए दो फीसद आरक्षण है। 21 फीसद एससी और 27 फीसद ओबीसी के लिए प्लॉट आरक्षित रखे गए हैं।

आगरा टाउनशिप: ककुआ और भांडई
- फोटो : संवाद

विस्तार
ग्वालियर हाइवे स्थित ककुआ और भांडई में बन रही नई टाउनशिप अटलपुरम की लाॅन्चिंग की तैयारियां शुरू हो गई हैं। बृहस्पतिवार को जयपुर हाउस स्थित एडीए सभागार में उपाध्यक्ष एम अरुन्मोली ने आरक्षण, आवंटन प्रक्रिया व अन्य बिंदुओं पर समीक्षा की।
ककुआ और भांडई में 138 हेक्टेयर में तीन चरण में नई टाउनशिप विकसित होगी। 15 अगस्त तक पहले चरण की लाॅन्चिंग होगी। पहले चरण में 46 हेक्टेयर भूमि तीन सेक्टर में विकसित की जाएगी। उत्तर प्रदेश रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी (यूपी-रेरा) में पहले चरण का पंजीकरण हो चुका है। पहले चरण के तीन सेक्टर में 637 प्लॉट हैं। जिनमें ईडब्ल्यूएस, एलआईजी, एमआईजी व एचआईजी प्लॉट होंगे। लाॅन्चिंग से प्लॉट आवंटन के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू होंगे। लेकिन, आवंटन लॉटरी से होगा। खुली लॉटरी में आरक्षण लागू होगा। एडीए उपाध्यक्ष एम अरुन्मोली ने आरक्षण चार्ट, बुकिंग प्रक्रिया, ब्राउशर व अन्य कार्य एक सप्ताह में पूर्ण कराने के निर्देश दिए हैं। बैठक में एडीए सचिव श्रद्धा शांडिल्यायन, मुख्य अभियंता केके बंसला, आआरपी सिंह, नगर नियोजक प्रोभात कुमार आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें - कुणाल हत्याकांड में बड़ा अपडेट: सस्ता सोना बन गया कत्ल की वजह...दोस्तों ने इतनी बेरहमी से मारा, कांप उठा कलेजा
विज्ञापन
Trending Videos
ककुआ और भांडई में 138 हेक्टेयर में तीन चरण में नई टाउनशिप विकसित होगी। 15 अगस्त तक पहले चरण की लाॅन्चिंग होगी। पहले चरण में 46 हेक्टेयर भूमि तीन सेक्टर में विकसित की जाएगी। उत्तर प्रदेश रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी (यूपी-रेरा) में पहले चरण का पंजीकरण हो चुका है। पहले चरण के तीन सेक्टर में 637 प्लॉट हैं। जिनमें ईडब्ल्यूएस, एलआईजी, एमआईजी व एचआईजी प्लॉट होंगे। लाॅन्चिंग से प्लॉट आवंटन के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू होंगे। लेकिन, आवंटन लॉटरी से होगा। खुली लॉटरी में आरक्षण लागू होगा। एडीए उपाध्यक्ष एम अरुन्मोली ने आरक्षण चार्ट, बुकिंग प्रक्रिया, ब्राउशर व अन्य कार्य एक सप्ताह में पूर्ण कराने के निर्देश दिए हैं। बैठक में एडीए सचिव श्रद्धा शांडिल्यायन, मुख्य अभियंता केके बंसला, आआरपी सिंह, नगर नियोजक प्रोभात कुमार आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें - कुणाल हत्याकांड में बड़ा अपडेट: सस्ता सोना बन गया कत्ल की वजह...दोस्तों ने इतनी बेरहमी से मारा, कांप उठा कलेजा
हजार करोड़ से होगी विकसित
नई टाउनशिप के लिए एडीए ने करीब 500 करोड़ रुपये से 138 हेक्टेयर जमीन खरीदी है। इसे तीन चरणों में विकसित किया जाएगा। 10 साल का समय और एक हजार करोड़ रुपये से अधिक अटलपुरम को विकसित करने पर खर्च होगा। सीवर, सड़क, बिजली, पेयजल व अन्य सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त इस टाउनशिप में आवासीय के अलावा व्यावसायिक व वाणिज्यिक भूखंड विकसित होंगे।
ये भी पढ़ें - युवती की हत्या: घर में चारपाई पर मिली लाश...चोरों ओर बिखरा खून, गले पर गहरे जख्म; पांच महीने बाद होनी थी शादी
नई टाउनशिप के लिए एडीए ने करीब 500 करोड़ रुपये से 138 हेक्टेयर जमीन खरीदी है। इसे तीन चरणों में विकसित किया जाएगा। 10 साल का समय और एक हजार करोड़ रुपये से अधिक अटलपुरम को विकसित करने पर खर्च होगा। सीवर, सड़क, बिजली, पेयजल व अन्य सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त इस टाउनशिप में आवासीय के अलावा व्यावसायिक व वाणिज्यिक भूखंड विकसित होंगे।
ये भी पढ़ें - युवती की हत्या: घर में चारपाई पर मिली लाश...चोरों ओर बिखरा खून, गले पर गहरे जख्म; पांच महीने बाद होनी थी शादी
रेट तय करने के लिए कमेटी गठित
नई टाउनशिप में प्लॉट की रेट तय करने के लिए कमेटी गठित हो गई है। एडीए सचिव की अध्यक्षता में कमेटी जमीन खरीद, विकास शुल्क और अन्य खर्च के आधार पर कमेटी प्लॉट का मूल्यांकन करेंगी। आवासीय, व्यावसायिक व वाणिज्यिक तीनों तरह के प्लॉट का रेट अलग-अलग होगा। नई टाउनशिप को ग्वालियर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे अलावा इनर रिंग रोड के रास्ते लखनऊ व यमुना एक्सप्रेस-वे से जोड़ा जाएगा।
ये भी पढ़ें - UP: आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर ऐसा हादसा...बस के उड़े परखच्चे, तीन घंटे बाद निकाली गई चालक की लाश
नई टाउनशिप में प्लॉट की रेट तय करने के लिए कमेटी गठित हो गई है। एडीए सचिव की अध्यक्षता में कमेटी जमीन खरीद, विकास शुल्क और अन्य खर्च के आधार पर कमेटी प्लॉट का मूल्यांकन करेंगी। आवासीय, व्यावसायिक व वाणिज्यिक तीनों तरह के प्लॉट का रेट अलग-अलग होगा। नई टाउनशिप को ग्वालियर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे अलावा इनर रिंग रोड के रास्ते लखनऊ व यमुना एक्सप्रेस-वे से जोड़ा जाएगा।
ये भी पढ़ें - UP: आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर ऐसा हादसा...बस के उड़े परखच्चे, तीन घंटे बाद निकाली गई चालक की लाश
यह होगी आरक्षण व्यवस्था
- अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए 27 प्रतिशत
- अनुसूचित जाति वर्ग (एससी) के लिए 21 प्रतिशत
- अनुसूचित जन जाति वर्ग (एसटी) के लिए 2 प्रतिशत
- भूतपूर्व सैनिक व उनके आश्रितों के लिए 2 प्रतिशत
- एडीए व नगर निकाय कर्मियों के लिए 2 प्रतिशत
- सभी वर्ग में दिव्यांग और 60 वर्ष अधिक उम्र के आवेदक को क्षैतिज आरक्षण मिलेगा।
- अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए 27 प्रतिशत
- अनुसूचित जाति वर्ग (एससी) के लिए 21 प्रतिशत
- अनुसूचित जन जाति वर्ग (एसटी) के लिए 2 प्रतिशत
- भूतपूर्व सैनिक व उनके आश्रितों के लिए 2 प्रतिशत
- एडीए व नगर निकाय कर्मियों के लिए 2 प्रतिशत
- सभी वर्ग में दिव्यांग और 60 वर्ष अधिक उम्र के आवेदक को क्षैतिज आरक्षण मिलेगा।
ये होगा प्लॉट का क्षेत्रफल
- ईडब्ल्यूएस: 30 से 40 वर्ग मीटर
- एलआईजी-प्रथम: 41 से 60 वर्ग मीटर
- एलआईजी- द्वितीय: 61 से 72 वर्ग मीटर
- एमआईजी-प्रथम: 75 से 90 वर्ग मीटर
- एमआईजी-द्वितीय: 90 से 140 वर्ग मीटर
- एचआईजी: 141 से 180 वर्ग मीटर तक
- ईडब्ल्यूएस: 30 से 40 वर्ग मीटर
- एलआईजी-प्रथम: 41 से 60 वर्ग मीटर
- एलआईजी- द्वितीय: 61 से 72 वर्ग मीटर
- एमआईजी-प्रथम: 75 से 90 वर्ग मीटर
- एमआईजी-द्वितीय: 90 से 140 वर्ग मीटर
- एचआईजी: 141 से 180 वर्ग मीटर तक