{"_id":"686790eaa839b33739004993","slug":"police-beaten-up-in-agra-policemen-went-to-raid-wearing-plain-clothes-villagers-chased-and-beat-them-up-2025-07-04","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"आगरा में पुलिस की पिटाई: सादा कपड़े पहनकर दबिश देने गए थे पुलिसकर्मी, ग्रामीणों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
आगरा में पुलिस की पिटाई: सादा कपड़े पहनकर दबिश देने गए थे पुलिसकर्मी, ग्रामीणों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Fri, 04 Jul 2025 01:59 PM IST
विज्ञापन
सार
आगरा में पुलिस टीम की पिटाई की गई। पुलिसकर्मी सादा कपड़े पहनकर गांव में गए थे। ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया। इसके बाद दौड़ा-दौड़ाकर पिटाई की गई।

पुलिस सांकेतिक
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार
आगरा के थाना अछनेरा क्षेत्र के गांव पोखर में दबिश देने गई पुलिस टीम को ग्रामीणों ने घेर लिया। पुलिस ने जैसे ही संदिग्ध को पकड़ा, तो ग्रामीणों ने हमला बोल दिया। इस दौरान दो दरोगा घेर लिए गए। ग्रामीणों के आगे पुलिस के पसीने छूट गए। पुलिसकर्मी वहां से जान बचाकर भाग निकले।
विज्ञापन
Trending Videos
बताया गया ग्रामीणों और पुलिस में नोंकझोंक शुरू हुई, जो कुछ ही देर में मारपीट में बदल गई। एसएसआई की सूचना पर थाना अछनेरा से करीब चार गाड़ियों में भरकर दर्जनों पुलिसवाले गांव पहुंच गए। आनन फानन में पकड़े गए संदिग्ध को दो गाड़ियों से थाना भेजा गया। उसके बाद दो एसएसआई जिन्हें ग्रामीणों ने घर लिया उनको थाना लेकर पहुंचे।
विज्ञापन
विज्ञापन
थाना प्रभारी अछनेरा देवेंद्र कुमार द्विवेदी ने बताया एक संदिग्ध को पूछताछ के लिए गए थे। गांव वालों को जानकारी नहीं थी ये पुलिस है, इसलिए थोड़ी दिक्कत हुई, लेकिन हल्का एसएसआई पहुंचे तो ग्रामीणों ने पहचान लिया। संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि पुलिस से मारपीट नहीं हुई है।