सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Agra News ›   ANM removed  Jan Aushadhi banner with picture of Prime Minister threw it in dustbin

UP: मन की बात कर रही हूं, साइलेंट...फिर ANM ने पीएम मोदी की फोटो वाले बैनर के साथ जो किया; तेजी से हुई वायरल

अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा Published by: धीरेन्द्र सिंह Updated Wed, 06 Aug 2025 10:07 AM IST
सार

महिला जिला चिकित्सालय में तैनात एएनएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तस्वीर लगे जन औषधि का बैनर उतार कर डस्टबिन में फेंक दिया। विरोध करने वाले कर्मचारी को थप्पड़ मारने की धमकी दे डाली। एएनएम का वीडियो वायरल हो रहा है। 

विज्ञापन
ANM removed  Jan Aushadhi banner with picture of Prime Minister threw it in dustbin
पीएम मोदी का पोस्टर - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आगरा के महिला जिला चिकित्सालय में तैनात एक एएनएम पर आरोप है कि उन्होंने प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का बैनर उतारकर डस्टबिन में फेंक दिया। जब कर्मचारी ने विरोध किया तो थप्पड़ मारने की धमकी दी। बोली कि बुला लो मोदी जी को, फोन मिलाओ, मैं मन की बात कर रही हूं, साइलेंट, मैं तेरा मुंह लाल कर दूंगी, तुम कोई नहीं हो, बुलाओ मोदीजी को...। कर्मचारी ने वीडियो बनाया। यह वायरल हो गया। इस पर सीएमओ ने जांच के आदेश किए हैं।
Trending Videos

 

सोशल मीडिया पर दो वीडियो वायरल हुए। यह 1 मिनट 19 सेकंड का है। महिला जिला अस्पताल के जन औषधि केंद्र में दुष्यंत कुमार दीक्षित तैनात हैं। वीडियो उनका ही बताया गया है। वो एएनएम से पूछ रहे हैं कि मैडम आपने जन औषधि केंद्र का बैनर क्यों उतारा है। इस पर वो कहती हैं कि टेबल पर कपड़ा नहीं है। वो इसे लगा लेंगी। इस पर युवक कहता है कि क्यों लगा लेंगी। युवक बार बार पूछ रहा है कि बैनर जन औषधि केंद्र का क्यों निकाला है।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

दूसरे वीडियो में डस्टबिन से बैनर उठाते नजर आएं कर्मचारी
इस पर प्रधानमंत्री की फोटो लगी है। एएनएम बार-बार थप्पड़ मारने की बात कहते हुए रास्ते से हटने के लिए कहा। साथ यह भी कहती हैं कि उन्होंने बैनर डस्टबिन में फेंक दिया है। धमकी दी कि उसे निकालकर लाओ। इसे वो टेबल पर लगा लेंगी। दूसरा वीडियो 1 मिनट 3 सेकंड का है। इसमें कर्मचारी डस्टबिन से बैनर उठाते हुए नजर आ रहे हैं। वह डस्टबिन के पास टेबल लगाकर बैठी महिला कर्मचारियों से बैनर नहीं निकालने पर सवाल भी कर रहे हैं। उन्होंने मोदी जी की फोटो लगे बैनर को डस्टबिन में डालने पर कार्रवाई की मांग की। वह माफी मांगें।

महिला जिला अस्पताल की प्रमुख अधीक्षिका डाॅ. रचना गुप्ता ने कहा कि एएनएम अनीता है। वो जयपुर की रहने वाली हैं। इनकी सीएमओ ने नियुक्ति की है। उनका नाैकरी का पहला दिन था। कार्रवाई के लिए सीएमओ को पत्र लिखा गया है।
 

सीएमओ डाॅ. अरुण श्रीवास्तव का कहना है कि एएनएम पहले बराैली अहीर स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात थीं। शिकायत मिलने पर कई जगह पर स्थानांतरण किया गया। अब महिला चिकित्सालय में नियुक्ति दी गई है। इनका वीडियो देखा है। प्रमुख अधीक्षिका से उनकी रिपोर्ट मांगी है। इसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed