{"_id":"69202d4d158841709309c71b","slug":"cyber-gang-busted-fraud-done-using-religious-events-two-arrested-2025-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"धर्म, दान और धोखा: एसटीएफ ने ऐसे गिरोह का किया पर्दाफाश, जो धार्मिक आयोजनों के नाम पर करता है ठगी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
धर्म, दान और धोखा: एसटीएफ ने ऐसे गिरोह का किया पर्दाफाश, जो धार्मिक आयोजनों के नाम पर करता है ठगी
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Fri, 21 Nov 2025 02:43 PM IST
सार
धार्मिक आयोजनों के नाम पर लोगों का डाटा जुटाने के बाद ठगी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक दर्जन से अधिक एटीएम व डेबिट कार्ड बरामद किए गए हैं।
विज्ञापन
agra police
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
आगरा में धार्मिक आयोजन के नाम पर ठगी करने वाले साइबर गिरोह के दो सदस्य एसटीएफ आगरा यूनिट ने गिरफ्तार किए हैं। गिरोह के सदस्यों से ईको स्पोर्टस और होंडा कार बरामद की गई। आरोपियों से एक दर्जन से अधिक एटीएम व डेबिट कार्ड बरामद किए गए हैं।
गिरोह के सदस्य रवि प्रकाश निवासी सेक्टर छह को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया। वह मूलरूप से देवरिया के बहादुरपुर का रहने वाला है। गिरोह का सरगना मैनपुरी के थाना कोतवाली का गिहार कालोनी नवीन मंडी का अजय उर्फ बिल्लू है।
एसटीएफ के इंस्पेक्टर यतींद्र शर्मा ने बताया कि गिरोह ने महिला स्वास्थ्य मिशन ट्रस्ट बना रखा था। वह धार्मिक आयोजन कराता था। आयोजन में शामिल होने वाली गरीब महिलाओं व लोगों को अपने ट्रस्ट का सदस्य बनाता था। उनसे सदस्य बनाने और आइडी बनाकर देने के नाम पर 50 से 100 रुपये लेता था। गिरोह के सदस्य लोगों के बैंक खाते लेने के बाद उसकी चैकबुक पर खाता धारक के हस्ताक्षर ले लेते थे।
गिरोह द्वारा सदस्यों के खाते में साइबर धोखाधड़ी की रकम जमा कराते थे। ललित गर्ग के खाते से बडा लेन देन होने पर उसका खाता सीज कर दिया गया। शक होने पर उसने एसटीएफ से इसकी शिकायत की।
Trending Videos
गिरोह के सदस्य रवि प्रकाश निवासी सेक्टर छह को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया। वह मूलरूप से देवरिया के बहादुरपुर का रहने वाला है। गिरोह का सरगना मैनपुरी के थाना कोतवाली का गिहार कालोनी नवीन मंडी का अजय उर्फ बिल्लू है।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसटीएफ के इंस्पेक्टर यतींद्र शर्मा ने बताया कि गिरोह ने महिला स्वास्थ्य मिशन ट्रस्ट बना रखा था। वह धार्मिक आयोजन कराता था। आयोजन में शामिल होने वाली गरीब महिलाओं व लोगों को अपने ट्रस्ट का सदस्य बनाता था। उनसे सदस्य बनाने और आइडी बनाकर देने के नाम पर 50 से 100 रुपये लेता था। गिरोह के सदस्य लोगों के बैंक खाते लेने के बाद उसकी चैकबुक पर खाता धारक के हस्ताक्षर ले लेते थे।
गिरोह द्वारा सदस्यों के खाते में साइबर धोखाधड़ी की रकम जमा कराते थे। ललित गर्ग के खाते से बडा लेन देन होने पर उसका खाता सीज कर दिया गया। शक होने पर उसने एसटीएफ से इसकी शिकायत की।