सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Agra News ›   Agra Municipal Corporation Launches WhatsApp Delivery of Birth AND Death Certificates

UP: अब नहीं करनी पड़ेगी भागदौड़, घर बैठे व्हाट्सएप पर मिलेगा जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र; यहां समझें पूरी प्रक्रिया

अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा Published by: धीरेन्द्र सिंह Updated Fri, 21 Nov 2025 10:01 AM IST
सार

जन्म और मृत्यु प्रमाणपत्र बनवाने  वालों को बड़ी राहत मिली है। अब उन्हें नगर निगम के चक्कर नहीं लगाने होंगे। घर बैठे ही वह जन्म और मृत्यु प्रमाणपत्र हासिल कर सकेंगे। उत्तर प्रदेश के आगरा में ये सुविधा शुरू हो चुकी है।

विज्ञापन
Agra Municipal Corporation Launches WhatsApp Delivery of Birth AND Death Certificates
जन्म प्रमाण पत्र। - फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जन्म और मृत्यु प्रमाणपत्र बनवाने के लिए अब आपको नगर निगम के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। प्रमाणपत्र आवेदन के समय जिस मोबाइल नंबर का उपयोग किया गया होगा, प्रमाणपत्र सीधे उसी नंबर के व्हाट्सएप पर मिल जाएगा।
Trending Videos


अधिकारियों का दावा है कि व्हाट्सएप पर प्रमाणपत्र मुहैया कराने वाला आगरा नगर निगम प्रदेश का पहला संस्थान है। अभी तक https://www.annbdregistration.com/ पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन प्रकिया अपनाकर कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन पोर्टल पर जन्म एवं मृत्यु प्रमाणपत्र बनवाने, करेक्शन कराने, अस्पताल से प्राप्त प्रमाणपत्र में नाम जोड़ने की सुविधा का लाभ ले सकता था।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें -  भाभी ने उजाड़ दी दुनिया: कमरे में बुलाकर काटा था देवर का प्राइवेट पार्ट, एम्स में हुआ ऑपरेशन; अब ऐसी है हालत
 

पोर्टल के माध्यम से प्रमाणपत्र जारी होने के बाद नागरिक को एसएमएस के माध्यम से सूचना दी जाती थी। फिर व्यक्ति प्रमाणपत्र उसी लाॅगइन अकाउंट में उपलब्ध हो जाता था। अब नई सुविधा शुरू होने के बाद प्रमाणपत्र पूरी तरह डिजिटल रूप से मोबाइल पर ही मिल जाएगा।

नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने बताया कि जन्म और मृत्यु प्रमाणपत्र के लिए संचालित पोर्टल में अब तक नाम और पते में स्पेलिंग की गलती और जन्म और मृत्यु प्रमाणपत्र ऑनलाइन बनवाने की सुविधा थी। हालांकि, प्रमाणपत्र प्राप्त करने के लिए लोगों को नगर निगम आना पड़ता है। अब व्हाट्सएप के माध्यम से उन्हें घर बैठे ही प्रमाणपत्र मुहैया कराए जाएंगे।

ये भी पढ़ें -    UP: ननद की शादी में भाभी के साथ घट गई ऐसी घटना...घरवालों के छूटे पसीने, संदिग्ध की तलाश में जुटी पुलिस
 

आवेदन के बाद मिलता है नंबर
नगर निगम के आईटी ऑफिसर गौरव सिन्हा ने बताया कि प्रथम चरण में पोर्टल पर पंजीकरण कर मोबाइल ओटीपी से लॉगइन कर सकते हैं। उपयोगकर्ता के मोबाइल नंबर दर्ज करने पर सिस्टम ओटीपी भेजेगा। ओटीपी दर्ज करके लॉगइन कर उपयोगकर्ता को प्रमाणपत्र के लिए बच्चे या मृतक का विवरण, नाम, लिंग, जन्मतिथि, स्थान, जोन आदि के अलावा माता-पिता का विवरण, नाम, आधार संख्या, पता दर्ज करना होता है। आवेदन जमा करने के बाद आवेदन आईडी प्राप्त होगी।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed