{"_id":"691fdc542065261c52054e74","slug":"agra-wedding-home-theft-thief-steals-jewelry-and-cash-from-woman-s-purse-cctv-captures-suspect-2025-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: ननद की शादी में भाभी के साथ घट गई ऐसी घटना...घरवालों के छूटे पसीने, संदिग्ध की तलाश में जुटी पुलिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: ननद की शादी में भाभी के साथ घट गई ऐसी घटना...घरवालों के छूटे पसीने, संदिग्ध की तलाश में जुटी पुलिस
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Fri, 21 Nov 2025 08:58 AM IST
सार
मैरिज होम के अंदर घुसकर शादी में शामिल होने आई महिला के पर्स से गहने और नकदी चोरी कर ली गई। सीसीटीवी में एक संदिग्ध युवक नजर आया है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।
विज्ञापन
शादी सांकेतिक
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
आगरा के थाना सिकंदरा क्षेत्र के एक मैरिज होम में फिरोजाबाद से आई महिला के पर्स से गहने चोरी हो गए। चोर सोने की अंगूठी के साथ पांच हजार रुपये निकाल ले गए। पता चलने पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड एक व्यक्ति की संदिग्ध गतिविधियां देखीं। पीड़िता ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
फिरोजाबाद के लालऊ निवासी हेमंत रावत ने पुलिस को बताया कि 18 नवंबर को सिकंदरा क्षेत्र स्थित अग्र मिलन मैरिज होम में चचेरी बहन की शादी में वह पत्नी सन्नू और परिजनों के साथ आए थे। 19 नवंबर की सुबह करीब 3:43 बजे एक संदिग्ध युवक मैरिज होम के बाहर गाड़ी खड़ी कर अंदर आ गया।
ये भी पढ़ें - भाभी ने उजाड़ दी दुनिया: कमरे में बुलाकर काटा था देवर का प्राइवेट पार्ट, एम्स में हुआ ऑपरेशन; अब ऐसी है हालत
परिवार की महिलाएं जिस हाॅल में सो रहीं थीं, वहां पहुंच गया। उसने चुपके से पत्नी के पर्स से सोने की अंगूठी और पांच हजार निकाल लिए। पत्नी को जागने के बाद चोरी का पता चला। चोर की हरकतें सीसीटीवी में कैद हो गई। वह फुटेज में पहले मंडप के पास घूमता नजर आ रहा है। सिकंदरा थाना प्रभारी ने बताया कि सीसीटीवी मेें दिख रहे संदिग्ध का पता लगाया जा रहा है। जल्द उसे गिरफ्तार किया जाएगा।
Trending Videos
फिरोजाबाद के लालऊ निवासी हेमंत रावत ने पुलिस को बताया कि 18 नवंबर को सिकंदरा क्षेत्र स्थित अग्र मिलन मैरिज होम में चचेरी बहन की शादी में वह पत्नी सन्नू और परिजनों के साथ आए थे। 19 नवंबर की सुबह करीब 3:43 बजे एक संदिग्ध युवक मैरिज होम के बाहर गाड़ी खड़ी कर अंदर आ गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें - भाभी ने उजाड़ दी दुनिया: कमरे में बुलाकर काटा था देवर का प्राइवेट पार्ट, एम्स में हुआ ऑपरेशन; अब ऐसी है हालत
परिवार की महिलाएं जिस हाॅल में सो रहीं थीं, वहां पहुंच गया। उसने चुपके से पत्नी के पर्स से सोने की अंगूठी और पांच हजार निकाल लिए। पत्नी को जागने के बाद चोरी का पता चला। चोर की हरकतें सीसीटीवी में कैद हो गई। वह फुटेज में पहले मंडप के पास घूमता नजर आ रहा है। सिकंदरा थाना प्रभारी ने बताया कि सीसीटीवी मेें दिख रहे संदिग्ध का पता लगाया जा रहा है। जल्द उसे गिरफ्तार किया जाएगा।