{"_id":"5c44801abdec224c8b1aeaa5","slug":"azam-khan-said-mamata-banerjee-s-rally-ignored-minorities","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"ममता बनर्जी की रैली से नाखुश आजम खां, महागठबंधन से पहले उठाया सवाल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ममता बनर्जी की रैली से नाखुश आजम खां, महागठबंधन से पहले उठाया सवाल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, फिरोजाबाद
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Sun, 20 Jan 2019 07:35 PM IST
विज्ञापन
ममता बनर्जी और आजम खां (फाइल)
विज्ञापन
सपा के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहम्मद आजम खां कोलकाता में कई दलों की रैली में अल्पसंख्यक वर्ग की नुमाइंदगी नहीं होने से नाराज दिखे। तल्खी के साथ उन्होंने कहा कि रैली में राजनीतिक बातें तो बहुत हुई परंतु देश के हालात और असल मुद्दे पर कोई चर्चा नहीं हुई।
वहीं भाजपा विधायक की बसपा सुप्रीमो मायावती पर की टिप्पणी पर आजम ने कहा कि भाजपा को ऐसे विधायक पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। सपा बसपा के गठबंधन पर मोदी ने जो सवाल उठाया था उस पर आजम खां बोले उनकी नजर में तीन तलाक गलत है और अपनी बीवी को साथ नहीं रखना सही।
सपा नेता मोहम्मद आजम खां रविवार को सुहागनगरी में मशावर्ती काउंसिल में शामिल होने आए थे। स्टेशन रोड स्थित एक होटल में पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहा कोलकाता में ममता बनर्जी ने कई दलों के नेताओं को साथ लेकर जिस मकसद से रैली की वह मकसद रैली में पूरा होता नहीं दिखा।
Trending Videos
वहीं भाजपा विधायक की बसपा सुप्रीमो मायावती पर की टिप्पणी पर आजम ने कहा कि भाजपा को ऐसे विधायक पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। सपा बसपा के गठबंधन पर मोदी ने जो सवाल उठाया था उस पर आजम खां बोले उनकी नजर में तीन तलाक गलत है और अपनी बीवी को साथ नहीं रखना सही।
विज्ञापन
विज्ञापन
सपा नेता मोहम्मद आजम खां रविवार को सुहागनगरी में मशावर्ती काउंसिल में शामिल होने आए थे। स्टेशन रोड स्थित एक होटल में पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहा कोलकाता में ममता बनर्जी ने कई दलों के नेताओं को साथ लेकर जिस मकसद से रैली की वह मकसद रैली में पूरा होता नहीं दिखा।
'अल्पसंख्यकों में मायूसी'
उन्होंने कहा कि रैली का जो संदेश जाना चाहिए वो नहीं गया। कई दलों के नेता जुटे और राजनीतिक बहस हुई, लेकिन देश को कहां ले जाया गया और कहां ले जाना चाहिए और देश में क्या हालात हैं इस पर चर्चा नहीं हुई।
आजम ने कहा कि अल्पसंख्यक समाज की नुमाइंदगी रैली में जितनी होनी चाहिए वह नहीं थी मात्र एक साहब कश्मीर से थे, एक साहब असम से थे। 12 वर्ष पूर्व बनी सच्चर कमेटी की रिपोर्ट यह बताती है कि हालत काफी खराब है।
उन्होंने कहा कि कोलकाता की रैली में नजरअंदाजी से अल्पसंख्यक समुदाय में मायूसी है। मशावर्ती काउंसिल के जरिए सभी पार्टी के अध्यक्षों के सामने इस तकलीफ को रखा जाएगा। इस दौरान आजम ने मॉब लिंचिंग जैसी घटनाओं पर चिंता जाहिर की।
आजम ने कहा कि अल्पसंख्यक समाज की नुमाइंदगी रैली में जितनी होनी चाहिए वह नहीं थी मात्र एक साहब कश्मीर से थे, एक साहब असम से थे। 12 वर्ष पूर्व बनी सच्चर कमेटी की रिपोर्ट यह बताती है कि हालत काफी खराब है।
उन्होंने कहा कि कोलकाता की रैली में नजरअंदाजी से अल्पसंख्यक समुदाय में मायूसी है। मशावर्ती काउंसिल के जरिए सभी पार्टी के अध्यक्षों के सामने इस तकलीफ को रखा जाएगा। इस दौरान आजम ने मॉब लिंचिंग जैसी घटनाओं पर चिंता जाहिर की।