{"_id":"69241acd9cce8dda980f6543","slug":"tragic-road-accident-two-cousins-die-while-returning-from-wedding-in-mainpuri-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"मैनपुरी में दर्दनाक हादसा: बाइक से लौट रहे चचेरे भाइयों की मौत, दोनों की दो वर्ष पहले हुई थी शादी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मैनपुरी में दर्दनाक हादसा: बाइक से लौट रहे चचेरे भाइयों की मौत, दोनों की दो वर्ष पहले हुई थी शादी
संवाद न्यूज एजेंसी, मैनपुरी
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Mon, 24 Nov 2025 02:13 PM IST
सार
शादी समारोह से लौट रहे दो चचेरे भाईयों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
विज्ञापन
मृतकों का फाइल फोटो
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
मैनपुरी के बेवर में शादी समारोह से लौट रहे दो चचेरे भाई सड़क हादसे का शिकार हो गए। यह दर्दनाक घटना ग्वालियर-बरेली हाईवे पर ग्राम नगला केहरी के पास देर रात हुई। मृतकों की पहचान एटा जिले के नयागांव थाना क्षेत्र के दादुआ असगरपुर निवासी अभय प्रताप उम्र 25 वर्ष पुत्र कुंवर पाल और उनके चचेरे भाई गौरव (26) पुत्र महेंद्र पाल के रूप में हुई है। दोनों भाई किशनी में पूर्व चेयरमैन सरला चौहान के यहां आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद अपनी बाइक से घर वापस लौट रहे थे।
बेवर कुसमरा मार्ग पर ग्राम नगला केहरी के निकट उनकी बाइक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई। हादसे में अभय प्रताप की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गौरव गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही बेवर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। अभय प्रताप के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गंभीर रूप से घायल गौरव को तत्काल सीएचसी बेवर ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने हालत गंभीर होने के चलते जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल से आगरा ले जाते समय रास्ते में गौरव ने भी दम तोड़ दिया।
अचानक हुई दोनों चचेरे भाइयों की मौत की खबर जैसे ही परिजनों को पहुंची, तो कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि दोनों मृतकों की दो साल पहले शादी हुई थी। दोनों पर एक-एक छोटा बच्चा है। पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भरकर जिला पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है। इस भयानक हादसे ने पूरे गांव और परिवारों को गहरे शोक में डुबो दिया है।
Trending Videos
बेवर कुसमरा मार्ग पर ग्राम नगला केहरी के निकट उनकी बाइक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई। हादसे में अभय प्रताप की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गौरव गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही बेवर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। अभय प्रताप के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गंभीर रूप से घायल गौरव को तत्काल सीएचसी बेवर ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने हालत गंभीर होने के चलते जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल से आगरा ले जाते समय रास्ते में गौरव ने भी दम तोड़ दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
अचानक हुई दोनों चचेरे भाइयों की मौत की खबर जैसे ही परिजनों को पहुंची, तो कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि दोनों मृतकों की दो साल पहले शादी हुई थी। दोनों पर एक-एक छोटा बच्चा है। पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भरकर जिला पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है। इस भयानक हादसे ने पूरे गांव और परिवारों को गहरे शोक में डुबो दिया है।