{"_id":"69234b9290989141320628b3","slug":"an-fir-has-been-filed-against-the-schools-md-and-staff-for-culpable-homicide-not-amounting-to-murder-mainpuri-news-c-174-1-sagr1036-149341-2025-11-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Agra News: स्कूल के एमडी और स्टाफ पर गैर इरादतन हत्या की प्राथमिकी दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Agra News: स्कूल के एमडी और स्टाफ पर गैर इरादतन हत्या की प्राथमिकी दर्ज
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sun, 23 Nov 2025 11:29 PM IST
विज्ञापन
फोटो27 पोस्टमार्टम हाउस के बाहर बैठे छात्र के परिजन व समाज के नेता। संवाद
- फोटो : प्रीति की फाइल फोटो।
विज्ञापन
मैनपुरी। औंछा बाईपास रोड स्थित सुदिति ग्लोबल एकेडमी में 9वीं कक्षा के छात्र वंश की संदिग्ध मौत के मामले में रविवार को एमडी और अन्य स्टाफ के खिलाफ गैर इरातदन हत्या की प्राथमिकी दर्ज हुई है, स्कूल में दूसरी मंजिल की छत से गिरे छात्र की मेडिकल कॉलेज सैफई से आगरा ले जाते समय मौत हो गई थी, रविवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव अंतिम संस्कार के लिए परिजन के सुपुर्द किया है।कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सोतियाना निवासी केशव कश्यप ने बताया कि शनिवार को सुबह करीब 9 बजे उनके पास एक नंबर से कॉल आई, बताया गया कि सुदिति ग्लोबल में 9 वीं कक्षा में पढ़ रहे उनके पुत्र वंश को चोट लग गई है। वह जिला अस्पताल पहुंचे तभी फोन आया कि पाठक नर्सिंग होम आ जाइए। कुछ देर बाद स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर लव मोहन व स्टाफ गंभीर हालत में पुत्र को लेकर अस्पताल पहुंचे, पुत्र निढाल था और कुछ बोल नहीं पा रहा था। उसके मुंह से झाग आ रहा था, चिकित्सक ने हालत गंभीर बताते हुए सैफई या आगरा ले जाने की सलाह दी। वह लव मोहन के साथ बेटे को लेकर मेडिकल कॉलेज सैफई पहुंचे, वहां आईससीयू में भर्ती कर लिया गया, चिकित्सक ने कहा कि बचना मुश्किल है।वह घबरा गए और लव मोहन के कहने पर बच्चे को एंबुलेंस से आगरा ले जा रहे थे, तभी रास्ते में वंश की मौत हो गई। बच्चे को लेकर जिला अस्पताल मैनपुरी आए, वहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। वह शव लेकर घर चले गए, बेटे के साथ अनहोनी कैसे हुई, यह जानने के लिए भांजी छवि व परिवार के अन्य लोग दोपहर को सुदिति ग्लोबल गए थे, पहले तो गार्ड ने अंदर जाने से रोक दिया। कहासुनी के बाद प्रिंसीपल कुसुम मोहन ने कुछ भी बताने से मना कर दिया। परिजन लौटने लगे तो बुलाकर कुछ वीडियो दिखाए। जिसमें वंश चलता फिरता दिखाई दिया, मगर वंश किस जगह से गिरा और कहां गिरा। इसकी वीडियो नहीं दिखाई। उन्हें शक है कि स्टाफ मैनेजमेंट व लव मोहन की इस घटना में संलिप्तता है। लगता है कि बेटे के साथ जानबूझ कर यह घटना अंजाम दी गई है या वह साजिश का शिकार हुआ है। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है, पोस्टमार्टम के बाद शव अंतिम संस्कार के लिए परिजन के सुपुर्द किया है। मैनेजिंग डायरेक्टर,लव मोहन का कहना है कि स्कूल प्रशासन कि इस हादसे में कोई भी लापरवाही नहीं है। बच्चा स्कूल आने के बाद से ही तनाव में लग रहा था, कक्षा में भी उसने करीब छह बार सीट बदली थी। इसके बाद वह क्लास टीचर से बाथरूम की कहकर बाहर निकला और बाथरूम जाने के बाद वह छत से नीचे कूद गया। जब वह कूद रहा था, उस दौरान सामने मौजूद छोटी कक्षा में बैठे बच्चों ने जब तक टीचर को उसके गिरने के बारे में बताया, तब तक छात्र नीचे गिर चुका था। वहीं घटना के तुरंत बाद हम छात्र को लेकर जिले के अस्पताल में पहुंचे, प्राइवेट अस्पताल में उसको इंजेक्शन लगवाया, उस समय तक उसके पिता आ चुके थे। इसके बाद सैफई ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसका इलाज शुरू कर दिया। लेकिन बच्चे के परिजन उसे आगरा ले जाने की जिद पर अड़ गए, हालांकि डॉक्टरों ने उसकी स्थिति को देखकर सैफई में ही इलाज करने का सुझाव दिया था। हम आगरा भी बच्चे के परिजन के साथ गए। एसपी सिटी अरुण कुमार सिंह का कहना है कि पिता की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले में गहनता से जांच कर रही है, परिजन से लगातार संपर्क में हैं। मामले में कार्रवाई की जा रही है।

फोटो27 पोस्टमार्टम हाउस के बाहर बैठे छात्र के परिजन व समाज के नेता। संवाद- फोटो : प्रीति की फाइल फोटो।
Trending Videos