{"_id":"69246847e3bcb0f45d0b1df4","slug":"earrings-stolen-from-woman-in-market-in-broad-daylight-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Agra News: बाजार में दिनदहाड़े बदमाशों का दुस्साहस...कुंडल लूटकर महिला को किया लहूलुहान, जांच में जुटी पुलिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Agra News: बाजार में दिनदहाड़े बदमाशों का दुस्साहस...कुंडल लूटकर महिला को किया लहूलुहान, जांच में जुटी पुलिस
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Published by: अरुन पाराशर
Updated Mon, 24 Nov 2025 07:44 PM IST
सार
महिला मेडिकल स्टोर पर जा रही थी। रास्ते में बाइक पर आए नकाबपोश बदमाशों ने रास्ता रोक लिया। महिला कुछ समझ पाती इससे पहले ही कानों से कुंडल खींचकर फरार हो गए।
विज्ञापन
police demo
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
आगरा के थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के ट्रांस यमुना कॉलोनी फेस-वन में रविवार दोपहर दवा लेने निकली एक महिला के कान से बाइक सवार बदमाश कुंडल खींचकर फरार हो गए। वारदात भरे बाजार में हुई। घटना के बाद पीड़िता चौकी पहुंची और पुलिस से न्याय की गुहार लगाई।
जी ब्लॉक फेस–2 निवासी शकुंतला देवी दोपहर करीब एक बजे सी ब्लॉक स्थित मेडिकल स्टोर की ओर जा रही थीं। उन्होंने बताया कि सैयद कट के पास पीछे से आए नकाबपोश दो बदमाशों ने उनकी राह रोक ली। बाइक पर पीछे बैठे युवक ने झपट्टा मारकर दोनों कानों से कुंडल खींच लिए।
दर्द से चीखती हुई महिला के कानों से खून बहने लगा। मौके पर कुछ लोग जुटे, लेकिन बदमाश तेजी से बाइक दौड़ाकर भाग निकले। कुंडल की कीमत 50 हजार रुपये से अधिक है। घटना से सहमी महिला ने बेटे रोहित को पूरी बात बताई।
इसके बाद दोनों ट्रांस यमुना पुलिस चौकी पहुंचे। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने सहयोग करने के बजाय उन्हें धमकाया और गंभीरता से बात नहीं सुनी। पुलिस पीड़िता को साथ लेकर घटनास्थल गई, लेकिन वहां जिस दुकान पर सीसीटीवी लगा है, वह बंद मिला, जिससे फुटेज नहीं देखा जा सका।
थानाध्यक्ष देवेंद्र दुबे ने बताया कि पीड़िता बुजुर्ग महिला हैं। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों खंगाला। लेकिन अभी तक घटना की पुष्टि नहीं हो पाई है। आसपास के लोगों से भी जानकारी जुटाई जा रही है।
Trending Videos
जी ब्लॉक फेस–2 निवासी शकुंतला देवी दोपहर करीब एक बजे सी ब्लॉक स्थित मेडिकल स्टोर की ओर जा रही थीं। उन्होंने बताया कि सैयद कट के पास पीछे से आए नकाबपोश दो बदमाशों ने उनकी राह रोक ली। बाइक पर पीछे बैठे युवक ने झपट्टा मारकर दोनों कानों से कुंडल खींच लिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
दर्द से चीखती हुई महिला के कानों से खून बहने लगा। मौके पर कुछ लोग जुटे, लेकिन बदमाश तेजी से बाइक दौड़ाकर भाग निकले। कुंडल की कीमत 50 हजार रुपये से अधिक है। घटना से सहमी महिला ने बेटे रोहित को पूरी बात बताई।
इसके बाद दोनों ट्रांस यमुना पुलिस चौकी पहुंचे। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने सहयोग करने के बजाय उन्हें धमकाया और गंभीरता से बात नहीं सुनी। पुलिस पीड़िता को साथ लेकर घटनास्थल गई, लेकिन वहां जिस दुकान पर सीसीटीवी लगा है, वह बंद मिला, जिससे फुटेज नहीं देखा जा सका।
थानाध्यक्ष देवेंद्र दुबे ने बताया कि पीड़िता बुजुर्ग महिला हैं। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों खंगाला। लेकिन अभी तक घटना की पुष्टि नहीं हो पाई है। आसपास के लोगों से भी जानकारी जुटाई जा रही है।