{"_id":"694713ba03a5a090e90f7be5","slug":"basketball-pauls-titans-defeated-lawrence-united-15-9-agra-news-c-365-1-sagr1044-105762-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"बास्केटबॉल : पॉल्स टाइटन ने 15-9 से लॉरेंस यूनाइटेड को हराया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बास्केटबॉल : पॉल्स टाइटन ने 15-9 से लॉरेंस यूनाइटेड को हराया
विज्ञापन
करमचंदानी बास्केटबॉल कप
विज्ञापन
आगरा। सेंट पीटर्स कॉलेज ओल्ड बॉयज एसोसिएशन की ओर से पूर्व छात्रों के लिए स्कूल परिसर में करमचंदानी बास्केटबॉल कप का आयोजन हो रहा है। शनिवार को भी दो अंतिम लीग मैच खेले गए। फाइनल मुकाबला रविवार को दोपहर 12 बजे लॉरेंस यूनाइटेड और पॉल्स टाइटन के मध्य होगा।
पहला मैच पॉल्स टाइटन और लॉरेंस यूनाइटेड के मध्य खेला गया। जिसमें पॉल्स टाइटन ने 15-9 से मैच जीता। प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मैक्सन थॉमस और दिव्येंदु को वेटरन खिलाड़ी आरबी सिंह ने दिया। दोनों टीमें 2-2 लीग मैच जीतकर फाइनल में स्थान बना चुकी हैं।
दूसरा मैच पीटर्स सुपरकिंग्स और फ्रांसिस एवेंजर्स के बीच खेला गया। जिसमें पीटर्स सुपरकिंग्स 36-25 से विजयी रहा। इसने टूर्नामेंट में तीसरा स्थान प्राप्त किया। मैच में शिराज शाह को लीजेंड वर्ग और निनाद मिल्टन को स्टार्स वर्ग का प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार पूर्व छात्र हर्षवर्धन शर्मा ने दिया।
इस दौरान भारत महाजन, डॉ. पराग गौतम, रामानंद चौहान, अनमोल कोहली, अमित गुप्ता, राजीव अग्रवाल, अंकुर सिंह, राहुल गोयल, अमन गुप्ता, तरुण वर्मा, अमित शुक्ला, कौशलेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
पहला मैच पॉल्स टाइटन और लॉरेंस यूनाइटेड के मध्य खेला गया। जिसमें पॉल्स टाइटन ने 15-9 से मैच जीता। प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मैक्सन थॉमस और दिव्येंदु को वेटरन खिलाड़ी आरबी सिंह ने दिया। दोनों टीमें 2-2 लीग मैच जीतकर फाइनल में स्थान बना चुकी हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
दूसरा मैच पीटर्स सुपरकिंग्स और फ्रांसिस एवेंजर्स के बीच खेला गया। जिसमें पीटर्स सुपरकिंग्स 36-25 से विजयी रहा। इसने टूर्नामेंट में तीसरा स्थान प्राप्त किया। मैच में शिराज शाह को लीजेंड वर्ग और निनाद मिल्टन को स्टार्स वर्ग का प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार पूर्व छात्र हर्षवर्धन शर्मा ने दिया।
इस दौरान भारत महाजन, डॉ. पराग गौतम, रामानंद चौहान, अनमोल कोहली, अमित गुप्ता, राजीव अग्रवाल, अंकुर सिंह, राहुल गोयल, अमन गुप्ता, तरुण वर्मा, अमित शुक्ला, कौशलेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।
